Maruti Suzuki Swift ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड
नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की प्रमुख ब्रांड स्विफ्ट की बिक्री 20 लाख के आंकड़े के पार पहुंच गयी है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस हैचबैक कार को मई 2005 में पेश किया गया था. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस वाहन ने पांच लाख का बिक्री आंकड़ा […]
नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की प्रमुख ब्रांड स्विफ्ट की बिक्री 20 लाख के आंकड़े के पार पहुंच गयी है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
इस हैचबैक कार को मई 2005 में पेश किया गया था. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस वाहन ने पांच लाख का बिक्री आंकड़ा सितंबर 2010 में, 10 लाख का आंकड़ा सितंबर 2013 में, 15 लाख का मार्च 2016 में और 20 लाख का आंकड़ा इस साल नवंबर में हासिल किया.
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी ने एक बयान में कहा, स्विफ्ट की बिक्री का आंकड़ा 20 लाख लाख पहुंचना मील का पत्थर है. देश में बिकने वाली पांच प्रमुख कारों के ब्रांड में स्विफ्ट पिछले एक दशक से प्रमुख ब्रांड बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि गाड़ी के लिए इंतजार की अवधि कम करने के लिए उत्पादन बढ़ाया गया है. मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्तूबर के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले इस माॅडल का उत्पादन 45 प्रतिशत बढ़ाकर 1.39 लाख यूनिट किया है.
इससे प्रतीक्षा अवधि कम हुई है. इस मॉडल की बिक्री अप्रैल-अक्तूबर में 36 प्रतिशत बढ़ी जबकि बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 29 प्रतिशत रही.
बताते चलें कि इस समय भारतीय बाजार में उपलब्ध नयी स्विफ्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था. अाकर्षक लुक और शानदार फीचर्स से लैस होने की वजह से नयी जेनरेशन स्विफ्ट भी काफी पसंद की जा रही है. स्विफ्ट का वर्तमान मॉडल पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर K12 इंजन है, जो 82 bhp की पावर जेनरेट करता है.
वहीं, डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर DDIS मोटर दिया गया है, जो 74 bhp की पावर जेनरेट करता है. दोनों इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है. मारुति सुजुकी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.