व्हाट्स एप के मुख्य व्यवसाय अधिकारी नीरज अरोड़ा ने कंपनी छोड़ी
न्यूयार्क : व्हाट्सएप के मुख्य व्यवसाय अधिकारी नीरज अरोड़ा ने कंपनी छोड़ दी है. अरोड़ा ने सोमवार को फेसबुक पर कंपनी छोड़ने की जानकारी दी है. आईआईटी-दिल्ली के छात्र रहे और कंपनी में अधिकारियों की सूची में चौथे पायदान पर रहे अरोड़ा के बारे में इस साल की शुरूआत में यह कहा जा रहा था […]
न्यूयार्क : व्हाट्सएप के मुख्य व्यवसाय अधिकारी नीरज अरोड़ा ने कंपनी छोड़ दी है. अरोड़ा ने सोमवार को फेसबुक पर कंपनी छोड़ने की जानकारी दी है. आईआईटी-दिल्ली के छात्र रहे और कंपनी में अधिकारियों की सूची में चौथे पायदान पर रहे अरोड़ा के बारे में इस साल की शुरूआत में यह कहा जा रहा था कि वह कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी होंगे.
हालांकि, वैश्विक प्रमुख की भूमिका क्रिस डेनियल्स को दे दी गयी. वह 2011 से कंपनी से जुड़े थे और फेसबुक द्वारा मैसेजिंग कंपनी की 2014 में 19 अरब डालर में अधिग्रहण से भी वह जुड़े थे . फेसबुक के सह- संस्थापक जेन कोउम सात माह पहले कंपनी छोड़ चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.