Telecom कंपनियों को रजनीकांत, अक्षय की फिल्म ”2.0” से क्या है शिकायत?
नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्युलर आॅपरेटर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया (सीओएआई) ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘2.0’ के ट्रेलर पर आपत्ति जतायी है. उनका कहना है कि इस फिल्म में मोबाइल फोन तथा टावरों का चित्रण खराब तरीके से किया गया है. यह फिल्म इसी सप्ताह प्रदर्शित हो रही है. […]
नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्युलर आॅपरेटर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया (सीओएआई) ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘2.0’ के ट्रेलर पर आपत्ति जतायी है.
उनका कहना है कि इस फिल्म में मोबाइल फोन तथा टावरों का चित्रण खराब तरीके से किया गया है. यह फिल्म इसी सप्ताह प्रदर्शित हो रही है. सीओएआई ने इस फिल्म की सामग्री को अपमानजनक बताते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से इसका प्रमाणव वापस लेने की मांग की है.
सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं. सीओएआई ने कहा कि इस फिल्म के प्रचार के वीडियो में दर्शाया गया है कि मोबाइल फोन और टावरों इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड उत्सर्जन मानव, पक्षियों से लेकर पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है.
बयान में कहा गया है कि इससे मोबाइल फोन और टावरों के बारे में गलत भ्रांति फैलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.