सेंसेक्स 113 अंक उछला

मुंबई : एशियाई क्षेत्र में मिले-जुले रुझान के बीच चुनिंदा शेयरों में लिवाली के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में करीब 113 अंक चढ़ा. स्वास्थ्य, पूंजीगत उत्पाद, रीयल्टी और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में लिवाली बढ़ने के कारण 30 शोयरों वाला सूचकांक 112.57 अंक या 0.57 प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

मुंबई : एशियाई क्षेत्र में मिले-जुले रुझान के बीच चुनिंदा शेयरों में लिवाली के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में करीब 113 अंक चढ़ा.

स्वास्थ्य, पूंजीगत उत्पाद, रीयल्टी और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में लिवाली बढ़ने के कारण 30 शोयरों वाला सूचकांक 112.57 अंक या 0.57 प्रतिशत चढ़कर 19,723.05 के स्तर पर पहुंच गया। वृद्धि दर के निराशाजनक आंकड़े, वाहन क्षेत्र की नरम बिक्री और वैश्विक रुझान के मद्देनजर सूचकांक पिछले दो सत्र में करीब 605 अंक लुढ़क गया था.

इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 18.80 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 5,958.10 पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version