पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे की कटौती, अप्रैल के बाद पहली बार आयी 74 रुपये से नीचे

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम बुधवार को दिल्ली में 74 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गये. अप्रैल के बाद यह पहला मौका है, जब पेट्रोल की कीमतें इतनी नीचे आयी हैं. इस साल की शुरुआत से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि देखी गयी. इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में गिरावट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 3:15 PM

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम बुधवार को दिल्ली में 74 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गये. अप्रैल के बाद यह पहला मौका है, जब पेट्रोल की कीमतें इतनी नीचे आयी हैं. इस साल की शुरुआत से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि देखी गयी. इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में गिरावट फिलहाल पिछले छह हफ्तों से लगातार जारी है, जिसके बाद अब यह 74 रुपये से नीचे आ गयीं है.

इसे भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 फीसदी तक घटी कच्चे तेल की कीमत, भारत में 10 फीसदी ही घटे पेट्रोल के दाम!

सार्वजनिक तेल कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 50 पैसा घटकर 73.57 रुपये प्रति लीटर रह गयीं. यह अप्रैल के बाद पेट्रोल की सबसे निचली कीमत है. कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, डीजल की कीमत में 40 पैसे की गिरावट दर्ज की गयी और यह 68.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. पिछले छह हफ्तों में पेट्रोल की कीमत में कुल 9.26 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है, जबकि डीजल की कीमत कुल 7.2 रुपये प्रति लीटर कम हुई है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 18 अक्टूबर से लगातार कटौती हो रही है. इससे पहले अक्टूबर में दिल्ली में पेट्रोल के दाम एक समय 84 रुपये प्रति लीटर की ऊंचाई पर पहुंच गये थे, जबकि मुंबई में यह 91.34 रुपये लीटर तक हो गये थे. तब दिल्ली में डीजल का दाम 75.45 रुपये और मुंबई में 80.10 रुपये लीटर हो गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version