SBI ने सावधि जमा पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत तक बढ़ायी

मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को चुनिंदा परिपक्वता अवधिवाली सावधि जमा पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत तक बढ़ा दी. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि 0.5 से 0.10 प्रतिशत तक की ये वृद्धि एक करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर प्रभावी है. यह बढ़ोत्तरी तत्काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 5:40 PM

मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को चुनिंदा परिपक्वता अवधिवाली सावधि जमा पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत तक बढ़ा दी. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि 0.5 से 0.10 प्रतिशत तक की ये वृद्धि एक करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर प्रभावी है. यह बढ़ोत्तरी तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है.

निजी क्षेत्र के दो प्रमुख बैंकों एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने भी इस महीने जमा पर ब्याज दर बढ़ायी हैं. इसके बाद एसबीआई ने यह फैसला किया है. एसबीआई ने एक साल से अधिक और दो साल से कम अवधि की सावधि जमा के लिए ब्याज दर को पहले के 6.70 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.80 प्रतिशत कर दिया है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए समान अवधि की सावधि जमा पर ब्याज दर को 7.30 प्रतिशत कर दिया गया है. दो साल से अधिक और तीन साल से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर को 6.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.80 प्रतिशत किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.30 प्रतिशत होगी. अन्य अवधि की सावधि जमा के लिए ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version