बदलकर टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड हो गया भूषण स्टील का नाम
नयी दिल्ली : भूषण स्टील का नाम अब टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड हो गया है. केंद्र से कंपनी का नाम बदलने की अनुमति के बाद यह कदम उठाया गया है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भूषण स्टील लिमिटेड को केंद्र सरकार से 27 नवंबर, 2018 को नाम बदलकर टाटा […]
नयी दिल्ली : भूषण स्टील का नाम अब टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड हो गया है. केंद्र से कंपनी का नाम बदलने की अनुमति के बाद यह कदम उठाया गया है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भूषण स्टील लिमिटेड को केंद्र सरकार से 27 नवंबर, 2018 को नाम बदलकर टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड करने की अनुमति मिल गयी है. नये नाम को लेकर कंपनी पंजीयक से प्रमाणपत्र मिल गया है.
इसे भी पढ़ें : भूषण स्टील के टेकओवर के लिए 100 अधिकारियों की सूची तैयार
टाटा स्टील की पूर्ण अनुषंगी बामनीपाल स्टील लिमिटेड (बीएनपीएल) ने भूषण स्टील लिमिटेड में 72.65 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण मई में पूरा कर लिया था. इससे पहले टाटा स्टील ने दिवाला एवं ऋण शोधन संहिता के तहत नीलामी में कर्ज में डूबी भूषण स्टील का अधिग्रहण किया था. दिवालिया कंपनी उन 12 दबाव वाली संपत्तियों में शामिल थी, जिसे आरबीआई ने पिछले साल कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास भेजा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.