21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्केट कैप वैल्यूशन : आर्इफोन कंपनी एप्पल को पछाड़ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी माइक्रोसाॅफ्ट

सैन फ्रांसिस्को : साॅफ्टवेयर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसाॅफ्ट आर्इफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को पछाड़ पूंजी मूल्यांकन के मामले में दुनिया भर की नंबर वन कंपनी बन गयी है. शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद माइक्रोसाॅफ्ट का पूंजी मूल्यांकन करीब 851.2 अरब डाॅलर यानी 59.58 लाख करोड़ रुपये हो गया, […]

सैन फ्रांसिस्को : साॅफ्टवेयर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसाॅफ्ट आर्इफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को पछाड़ पूंजी मूल्यांकन के मामले में दुनिया भर की नंबर वन कंपनी बन गयी है. शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद माइक्रोसाॅफ्ट का पूंजी मूल्यांकन करीब 851.2 अरब डाॅलर यानी 59.58 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2012 से दुनिया भर के शेयर बाजारों में नंबर वन पर बनी रहने वाली कंपनी एप्पल की पूंजी 847.4 अरब डाॅलर यानी 59.31 लाख करोड़ रुपये रहा. साॅफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी माइक्रोसाॅफ्ट वर्ष 2002 के बाद पहली बार मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) में दुनिया की नंबर वन कंपनी बनी है. एप्पल के पहले एक्साॅन मोबिल मार्केट कैप के मामले में दुनिया की नंबर वन कंपनी बनी हुर्इ थी.

इसे भी पढ़ें : Story of Flipkart : 11 साल में खड़ी हो गयी 1.3 लाख करोड़ रुपये की कंपनी

शुक्रवार को शेयर बाजारों में माइक्रोसाॅफ्ट का शेयर प्राइस 110.89 डाॅलर रहा, जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी कंपनी एप्पल का 178.58 के आसपास रहा. इस हफ्ते इंट्रा डे में माइक्रोसाॅफ्ट का मार्केट कैप कर्इ बार एप्पल से भी अधिक रहा, लेकिन कारोबार की समाप्ति पर एप्पल से नीचे आ गया. एप्पल इस साल अगस्त में एक ट्रिलियन डाॅलर वाली पहली अमेरिकी कंपनी बनी थी, लेकिन नवंबर महीने में शेयर में 16 फीसदी गिरावट आयी.

वहीं, जुलार्इ-सितंबर के तिमाही नतीजे विश्लेषकों की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने से निवेशकों ने शेयर में बिकवाली की. कंपनी ने यह एेलान किया कि अगली बार से वह आर्इफोन, आर्इपैड आैर मैक की बिक्री के आंकड़े जारी नहीं करेगी. इस वजह से भी शेयर को नुकसान उठाना पड़ा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें