15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loan देने के पहले युवक-युवतियों से Nude Selfie मांगती हैं कंपनियां, भुगतान न करने पर कर देती हैं Leak

नयी दिल्ली : भारत में अक्सर कर्ज देने के लिए बैंक, वित्तीय कंपनियां आैर महाजन व्यक्ति से संपत्तियों का ब्योरा मांगते हैं या फिर गिरवी के तौर पर कोर्इ अन्य कीमती वस्तु अपने पास रखते हैं, लेकिन यदि किसी व्यक्ति अथवा युवक-युवतियों से कर्ज देने के बदले न्यूड सेल्फी की मांग की जाए, तो यह […]

नयी दिल्ली : भारत में अक्सर कर्ज देने के लिए बैंक, वित्तीय कंपनियां आैर महाजन व्यक्ति से संपत्तियों का ब्योरा मांगते हैं या फिर गिरवी के तौर पर कोर्इ अन्य कीमती वस्तु अपने पास रखते हैं, लेकिन यदि किसी व्यक्ति अथवा युवक-युवतियों से कर्ज देने के बदले न्यूड सेल्फी की मांग की जाए, तो यह चौंकाने वाली बात है न! …लेकिन यह एक सच्चार्इ ही है कि भारत के पड़ोसी देश चीन में वहां के युवक-युवतियों से कर्ज देने वाली कंपनियां अथवा वहां के बैंक न्यूड सेल्फी मांग रही हैं. खबर यह भी है कि यदि कर्ज लेने के बाद युवक-युवतियों ने उसका भुगतान नहीं किया या फिर उसे चुकाने में कोताही बरती, तो कर्ज देने वाली कंपनियां गिरवी के तौर पर उनके पास रखी न्यूड सेल्फी को लीक भी कर दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें : मैं डिफॉल्टरों का ‘पोस्टर ब्वाय’ बन गया, पीएम-एफएम ने मेरे पत्र का नहीं दिया था जवाब : विजय माल्या

वाइस ऑस्‍ट्रेलिया की खबर के अनुसार, ऑनलाइन कर्ज देने वाली कंपनियों ने इस तरीके को सबसे ज्‍यादा अपनाया है. खबर के अनुसार, कर्ज की मांग करने वाले युवाओं से ये कंपनियां अथवा बैंक कहते हैं कि गिरवी रखने के लिए वे नेकेड सेल्‍फी भेंजे.खबरों में बताया गया है कि यदि समय पर कर्ज का भुगतान नहीं किया जाता है, तो ये कंपनियां गिरवी रखी गयी सेल्‍फी को उनके परिवार आैर दोस्‍तों के बीच लीक करने की धमकी भी देती हैं. वहीं, कई कंपनियां दिये गये कर्ज पर ज्‍यादा ब्‍याज भी वसूलना शुरू कर देती हैं आैर फिर उससे न्‍यूड सेल्‍फी या वीडियो की मांग की जाती है. चीन में इस तरह की लेन-देन को ‘नेकेड लोन सर्विस’ के नाम से जाना जाता है.

चाइना यूथ डेली की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2016 में कर्ज देने वाली छोटी-छोटी कंपनियों ने करीब 161 युवक-युवतियों की न्‍यूड तस्‍वीरों अथवा वीडियो का 10 जीबी डेटा लीक कर दिया था. इनमें से ज्‍यादातर युवक-युवतियों की उम्र 19 से 23 साल के बीच थी. इन युवक-युवतियों ने कर्ज देने वाली कंपनियों से 1000 से लेकर 2000 डॉलर तक कर्ज लिया था. इन लोगों ने अपनी फोटो आईडी के साथ न्‍यूड तस्‍वीरें दी थीं. कई लेनदारों से कर्ज चुकाने के बदले में सेक्‍स वर्कर का काम करने की खबरें भी हैं.

एक समाचार एजेंसी की खबरों के अनुसार, चीन में बड़े पैमाने पर नेकेड लोन सर्विसेज के तहत काम हो रहा है. यह तरीका इस कदर फैल चुका है कि पिछले साल चीन के आर्थिक नियामक को बिना अनुमति लोन देने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करने के लिए बाध्‍य होना पड़ा था. सरकार की कार्रवाई के बाद भी सोशल मीडिया के जरिए यह काम धड़ल्‍ले से चल रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें