बकाया भुगतान को लेकर काम पर नहीं आये जेट एयरवेज के कई पायलट , रद्द हुई 14 उड़ानें
मुंबई : बकाया भुगतान का मामला जेट एयरवेज पर एकबार फिर हावी हो गया और कई पायलट कल बीमारी का बहाना बनाकर काम पर नहीं आये, जिसके कारण रविवार को विभिन्न गंतव्यों के लिए एयरवेज ने 14 उड़ानें रद्द कर दी. हालांकि जेटएयरवेज ने यह नहीं बताया कि बकाये का भुगतान नहीं होने को लेकर […]
मुंबई : बकाया भुगतान का मामला जेट एयरवेज पर एकबार फिर हावी हो गया और कई पायलट कल बीमारी का बहाना बनाकर काम पर नहीं आये, जिसके कारण रविवार को विभिन्न गंतव्यों के लिए एयरवेज ने 14 उड़ानें रद्द कर दी. हालांकि जेटएयरवेज ने यह नहीं बताया कि बकाये का भुगतान नहीं होने को लेकर पायलट काम पर नहीं आये.
एनएजी जेट एयरवेज के पायलटों की एक संस्था है जिसमें एक हजार से अधिक पायलट शामिल हैं. दरअसल, घाटे में चल रही निजी एयरलाइन कंपनी अगस्त से अपने वरिष्ठ प्रबंधन और पायलटों को पूरा वेतन नहीं दे पा रही है. एयरलाइन ने सितंबर में इन कर्मियों को आंशिक वेतन दिया था, जबकि अक्टूबर और नवंबर में भी पूरा वेतन नहीं दिया गया.
इस बीच, एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘‘कुछ पायलटों ने एयरलाइन चेयरमैन नरेश गोयल को भी पत्र लिखकर कहा कि वे इस तरीके से काम करने के इच्छुक नहीं हैं.’ जेट एयरवेज ने कहा कि प्रभावित उड़ानों के यात्रियों को एसएमएस अलर्ट के जरिये उड़ान की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी गई है और उन्हें या तो किसी अन्य उड़ान में सीट दी गई या उन्हें क्षतिपूर्ति की गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.