22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी, सेंसेक्स 47 अंक मजबूत

मुंबई : शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, रुपये में कमजोरी और जीडीपी आंकड़े नीचे आने के बावजूद शेयर बाजार लाभ में रहे. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ. […]

मुंबई : शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, रुपये में कमजोरी और जीडीपी आंकड़े नीचे आने के बावजूद शेयर बाजार लाभ में रहे. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सात अंक के लाभ से 10,883.75 अंक पर बंद हुआ. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार के दौरान रुपया 73 पैसे की भारी गिरावट के साथ 70.31 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देश के चालू खाते के घाटे को लेकर चिंता की स्थिति बनी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 3.80 प्रतिशत चढ़कर 61.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर 7.1 प्रतिशत पर आ गयी है, जो अप्रैल जून की तिमाही में 8.2 प्रतिशत थी.

हालांकि दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच मौजूदा व्यापार विवाद को लेकर अस्थायी तौर पर सहमति बनने की खबरों के बाद से वैश्विक स्तर पर निवेशकों ने कुछ राहत की सांस ली है.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार ऊपर नीचे होता रहा क्योंकि अमेरिका-चीन विवाद अस्थायी तौर पर थमने का लाभ कच्चे तेल के दाम बढ़ने और कमजोर रुपये की वजह से सिमट गया.

इसके अलावा निवेशकों की निगाह इसी सप्ताह आने वाली रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों पर है. माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करेगा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 46.70 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सात अंक या 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, वेदांता, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स, पावरग्रिड और टाटा मोटर्स पांच प्रतिशत तक चढ़ गये.

वहीं दूसरी ओर सनफार्मा के शेयर में सात प्रतिशत की जोरदार गिरावट दर्ज हुई. इस तरह की खबरें आयी हैं कि बाजार नियामक सेबी फार्मा कंपनी के खिलाफ भेदिया कारोबार का मामला दोबारा खोल सकता है.

इससे कंपनी का शेयर टूट गया. अन्य कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी और कोटक बैंक 3.79 प्रतिशत तक नीचे आये.

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 332.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,489.65 करोड़ रुपये की लिवाली.

एशियाई बाजारों में कोरिया का कॉस्पी 1.67 प्रतिशत, जापान का निक्की एक प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 2.55 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं शंघाई कम्पोजिट 2.57 प्रतिशत नीचे आया. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें