JioSaavn: जियो यूजर्स को 3 महीने तक मुफ्त मिलेगा अनलिमिटेड म्यूजिक का मजा
नयी दिल्ली : ऑनलाइन संगीत सुनने की सुविधा देने वाले मंच ‘सावन’ और रिलायंस जियो के संगीत एेप ‘जियाे म्यूजिक’ ने आधिकारिक तौर पर अपना एकीकरण कर लिया. दोनों ने मिलकर मंगलवार को दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन संगीत मंच ‘जियो सावन’ पेश किया. ‘सावन’ का संचालन सावन मीडिया करती है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज […]
नयी दिल्ली : ऑनलाइन संगीत सुनने की सुविधा देने वाले मंच ‘सावन’ और रिलायंस जियो के संगीत एेप ‘जियाे म्यूजिक’ ने आधिकारिक तौर पर अपना एकीकरण कर लिया.
दोनों ने मिलकर मंगलवार को दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन संगीत मंच ‘जियो सावन’ पेश किया. ‘सावन’ का संचालन सावन मीडिया करती है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही इकाई है.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि ‘जियो सावन’ एेप, हर तरह के एेप स्टोर पर उपलब्ध होगी. साथ ही, यह जियो फोन और वेब ब्राउजर पर ऑनलाइन भी चलेगी. बयान के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्च 2018 में सावन के अधिग्रहण की घोषणा की थी.
उसी के अनुरूप सावन का जियो म्यूजिक के साथ एकीकरण किया गया है. नयी इकाई का बाजार मूल्य एक अरब डॉलर से अधिक है और यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन संगीत मंच है.
जियो सावन पर 4.5 करोड़ से अधिक गाने और मौलिक संगीत सुनने को मिलेगा. कंपनी की योजना सावन की मीडिया विशेषज्ञता को जियो के डिजिटल सेवा के साथ मिलाना है.
इस एेप पर विज्ञापन के साथ संगीत का आनंद हर कोई ले सकेगा. वहीं जियो के 25.2 करोड़ से अधिक उपयोक्ता भी इस एेप का उपयोग कर सकेंगे. हालांकि उन्हें 90 दिन तक इसके विज्ञापन मुक्त सेवा का लाभ मिलेगा.
रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि जियो सावन देश में ऑनलाइन संगीत सुनने की सुविधा देने वाले उद्योग के विस्तार में एक महत्वपूर्ण मोड़ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.