भारत में 2022 तक आ सकती है 5G सर्विस
नयी दिल्ली : देश के दूरसंचार क्षेत्र में 2022 तक 5जी की शुरुआत हो जायेगी और इसके साथ ही अगले पांच साल में डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर पहुंच काफी तेज हो सकेगी. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सचिव एस के गुप्ता ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा तथा बिग डाटा […]
नयी दिल्ली : देश के दूरसंचार क्षेत्र में 2022 तक 5जी की शुरुआत हो जायेगी और इसके साथ ही अगले पांच साल में डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर पहुंच काफी तेज हो सकेगी.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सचिव एस के गुप्ता ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा तथा बिग डाटा एनालिटिक्स के इस्तेमाल से उपभोक्ताओं के व्यवहार में काफी बदलाव आएगा.
गुप्ता ने कहा कि मीडिया उद्योग में भारी बदलाव आया है और नयी प्रौद्योगिकी को अपनाकर सफलता हासिल की जा सकेगी. भारतीय उद्योग परिसंघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र 2022 तक 5जी में पहुंच जाएगा.
अगले पांच साल में डिजिटल प्लेटफाॅर्म तक पहुंच काफी तेजी से हो सकेगी. उन्होंने कहा कि आज भारत में 40 करोड़ लोगों की अच्छी गुणवत्ता के इंटरनेट तक पहुंच है.
ऐसे में डिजिटल प्लेटफाॅर्म के जरिये मीडिया सामग्री के इस्तेमाल की संभावना काफी अधिक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन की संख्या बढ़ने से मीडिया सामग्री के विकास की प्रकृति में बदलाव आएगा.
ट्राई के सचिव ने मीडिया उद्योग से कहा कि वह उपभोक्ताओं की उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करे और उनकी मांग पर ध्यान देते हुए ऐसी सामग्री का विकास करे जिससे मीडिया सामग्री का उपभोग बढ़ सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.