रिलायंस के निदेशक मंडल की पहली महिला बनीं नीता अंबानी
मुंबई: रिलायंस इंडस्टरीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की पत्नी, नीता अंबानी देश की सबसे बडी निजी कंपनी के निदेशक मंडल में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं.इस नियुक्ति से कंपनी के निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला के शामिल होने संबंधी नियामकीय अनिवार्यता पूरी हो गई है. इस सेबी के इस […]
मुंबई: रिलायंस इंडस्टरीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की पत्नी, नीता अंबानी देश की सबसे बडी निजी कंपनी के निदेशक मंडल में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं.इस नियुक्ति से कंपनी के निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला के शामिल होने संबंधी नियामकीय अनिवार्यता पूरी हो गई है. इस सेबी के इस नियम का उद्देश्य है निदेशकमंडल में स्त्रियों की उपस्थिति बढाना है.
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा ‘‘यहां आयोजित सालाना आम बैठक में आरआईएल के शेयरधारकों ने रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता एम अंबानी को आरआईएल निदेशक मंडल का निदेशक नियुक्त किया.’’ आरआईएल के निदेशक मंडल में, 50 वर्षीया नीता मुकेश के चाचा रमणीकलाल एच अंबानी की जगह लेंगी जो 90 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो गए हैं. आरआईएल के निदेशक मंडल के अध्यक्ष 57 वर्षीय मुकेश अंबानी, उनके रिश्ते के भाई निखिल आर मेसवानी और हितल आर मेसवानी भी शामिल हैं.निदेशक मंडल से सेवानिवृत्त हुए रामणीकलाल एच अंबानी कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष और मुकेश अंबानी के पिता धीरुभाई अंबानी के बडे भाई हैं. कंपनी के निदेशक मंडल में परिवार से बाहर के सिर्फ दो कार्यकारी निदेशक – पीएमएस प्रसाद और पीके कपिल हैं.
मुकेश अंबानी ने इस नियुक्ति के संबंध में कहा ‘‘नीता ने कई ऐसी पहलें की जिससे रिलायंस मजबूत हुआ है. इसमें जामनगर में विश्व स्तरीय टाउनशिप के निर्माण और पारिस्थतिकी विकास से लेकर नवीनतम प्रौद्योगिकी वाले कार्यालय परिसर, रिलायंस रिटेल के ग्राहक संपर्क केंद्र के डिजाईन, स्वास्थ्य सेवा संबंधी पहल लेकर धीरुभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल के संस्थानों की स्थापना और मुंबई इंडियन्स आईपीएल टीम के प्रबंधन और विशेष तौर पर रिलायंस फाउंडेश का प्रबंधन तक शामिल है.’’ उनका स्वागत करते हुए अंबानी ने कहा कि नीता आरआईएल में उल्लेखनीय योगदान करेंगी. अपनी नियुक्त को स्वीकार करते हुए नीता ने कहा कि वह बडी विनम्रता और जिम्मेदारी से यह पद ग्रहण कर रही हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.