नयी दिल्ली : जोमाटो के डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने खाने के पैकटों के साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए डिब्बा पैकिंग में विशेष प्रकार के टेप का इस्तेमाल करेगी. डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो वायरल होने की घटना को कंपनी ने बहुत गंभीरता से लिया और यह घोषणा की है.
कंपनी ने कहा, ‘भोजन के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ को कम करने की हमारी प्रतिबद्धता को देखते हुये जोमाटो जल्द ही खाने के लिए छेड़छाड़-रोधी टेप और अन्य सुरक्षात्मक कदम उठायेगी." जोमाटो ने कहा कि खाने के साथ छेड़छाड़ के मामले में कंपनी की नीति किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करने की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.