23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग ने कहा, सार्वजनिक कर्ज को अगले चार-पांच साल में कम करने की जरूरत

नयी दिल्ली : आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शनिवार को कहा कि सार्वजनिक कर्ज पहले से ऊंचा बना हुआ है और अगले चार-पांच साल में इसे कम करने की आवश्यकता है. राजकोषीय घाटा जीडीपी के 3 फीसदी के अनुकूल स्तर की ओर बढ़ने तथा मुद्रास्फीति नरम होने को रेखांकित करते हुए गर्ग […]

नयी दिल्ली : आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शनिवार को कहा कि सार्वजनिक कर्ज पहले से ऊंचा बना हुआ है और अगले चार-पांच साल में इसे कम करने की आवश्यकता है. राजकोषीय घाटा जीडीपी के 3 फीसदी के अनुकूल स्तर की ओर बढ़ने तथा मुद्रास्फीति नरम होने को रेखांकित करते हुए गर्ग ने यह भी कहा कि वृहत आर्थिक मानकों पर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और इस मामले में भारत दुनिया सबसे अच्छी अर्थव्यवस्थाओं में है.

इसे भी पढ़ें : सार्वजनिक उपक्रमों को बडी राशि के कर्ज नहीं दें शहरी सहकारी बैंक : रिजर्व बैंक

उद्योग मंडल फिक्की के सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि हमारे ऊपर अभी भी सार्वजनिक कर्ज अधिक है. हो सकता है अगले 4-5 साल में हमें इस पर ध्यान देना होगा. साख निर्धारण करने वाली एजेंसियों ने सार्वजनिक कर्ज के बढ़ते स्तर को लेकर चिंता जतायी और देश की साख उन्नत करने से दूर रहे.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां कर्ज-जीडीपी अनुपात को अधिक महत्व देते हैं. फिलहाल, हम राजकोषीय घाटे पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में यह क्षेत्र हैं जहां हमें ध्यान देना होगा. मुद्रास्फीति के बारे में गर्ग ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने कमोबेश मैदान जीत लिया है. मैं यह नहीं कहूंगा कि अब कोई मुश्किल हो ही नहीं सकती. तेल की कीमत जैसे कुछ कारक हैं, जो हमारे नियंत्रण से बाहर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि मुद्रास्फीति को लेकर चिंता कम हुई है.

मुख्य मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 2.33 फीसदी पर आ गयी, जो 17 महीने का न्यूनतम स्तर है. इसका मुख्य कारण अनुकूल तुलनात्मक आधार तथा सब्जी तथा अनाज के दाम में कमी है. सचिव ने यह भी कहा कि अगर कुछ चिंताओं को दूर कर दिया जाए, तो भारत 2030 तक 10,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बन सकता है. उन्होंने उद्योग से बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश करने को कहां जहां अभी भी काफी कमी है. गर्ग ने कहा कि ढांचागत क्षेत्र ऐसा क्षेत्र हैं, जहां और कोष की जरूरत है और यह कंपनियों को निवेश का अवसर भी उपलब्ध कराता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें