25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्जित पटेल मामले पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, सरकार ने नहीं मांगा इस्तीफा

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को साफ करते हुए कहा कि सरकार ने उनसे कभी इस्तीफा नहीं मांगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई के आरक्षित पूंजी भंडार से एक फूटी […]

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को साफ करते हुए कहा कि सरकार ने उनसे कभी इस्तीफा नहीं मांगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई के आरक्षित पूंजी भंडार से एक फूटी कौड़ी की आवश्यकता नहीं है. उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सरकार की आलोचना पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बैंक के आरक्षित कोष के आकार जैसे मुद्दों पर आरबीआई के निदेशक मंडल की बैठक में सौहार्दपूर्ण चर्चा हुर्इ.

इसे भी पढ़ें : RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के पीछे की पूरी बात यहां जानें…

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने इसी महीने अपना इस्तीफा दे दिया. एक बयान में पटेल ने कहा था कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का निर्णय किया है. उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया. पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे. उन्हें सितंबर, 2016 में तीन साल के लिए इस पद पर गवर्नर नियुक्त किया गया था. उन्होंने रघुराम राजन का कार्यकाल पूरा होने के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभालपा था.

इस्तीफा देने के बाद उर्जित पटेल ने कहा था कि निजी कारणों मैंने रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने का फैसला किया.वर्षों तक रिजर्व बैंक में अलग-अलग पदों पर काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. उनके इस्तीफे के बाद सरकार की आेर से शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आरबीआई और सरकार के बीच नकदी समस्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है. जेटली ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई के आरक्षित पूंजी भंडार से एक फूटी कौड़ी की आवश्यकता नहीं है. उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सरकार की आलोचना पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बैंक के आरक्षित कोष के आकार जैसे मुद्दों पर आरबीआई के निदेशक मंडल की बैठक में सौहार्दपूर्ण चर्चा हुर्इ. वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि सरकार ने कभी पटेल से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें