रेल किराया बढ़ाने,एफडीआइ पर फैसला जल्द
नयी दिल्ली:सरकार ने गुरुवार को कहा कि रेल यात्री किराया बढ़ाने तथा रेलवे में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) की मंजूरी पर फैसला रेल बजट से पहले ही कर लिया जायेगा. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि इन मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श हो रहा है. फैसला शीघ्र लिया जायेगा. गौड़ा ने यहां वरिष्ठ […]
नयी दिल्ली:सरकार ने गुरुवार को कहा कि रेल यात्री किराया बढ़ाने तथा रेलवे में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) की मंजूरी पर फैसला रेल बजट से पहले ही कर लिया जायेगा. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि इन मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श हो रहा है. फैसला शीघ्र लिया जायेगा. गौड़ा ने यहां वरिष्ठ रेल अधिकारियों के एक सम्मेलन में किराये में बढ़ोतरी के बारे में कहा कि तीन-चार दिन में किसी निष्कर्ष पर पहुंच जायेंगे.
क्या करें रेलवे की हालत खस्ता है, इसलिए किराया बढ़ाना मजबूरी है. गौड़ा रेल किराये में बढ़ोतरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्दी ही मिल सकते हैं. नकदी संकट से जूझ रहे रेल बोर्ड ने यात्री किराये में 14.2 प्रतिशत तथा माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है. रेल बजट जुलाई के दूसरे सप्ताह में पेश हो सकता है. रेलवे में एफडीआइ के सवाल पर गौड़ा ने कहा, ‘हमारे पास संसाधनों की कमी है. यह सारी दुनिया जानती है. इसलिए रेलवे की शीर्ष प्राथमिकता के रूप में कुछ संसाधन जुटाने होंगे.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.