17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप झेल रहे निसान कंपनी के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन को फिर किया गया गिरफ्तार

टोक्यो : जापान के अभियोजकों ने निसान कंपनी के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन को नये आरोपों के तहत शुक्रवार को दोबारा गिरफ्तार कर लिया. इस बार उन पर निजी वित्तीय निवेश में हुआ नुकसान निसान पर थोपने का आरोप लगा है. इससे पहले 19 नवंबर को भी उन्हें सालों तक अपना वेतन कम बताने के […]

टोक्यो : जापान के अभियोजकों ने निसान कंपनी के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन को नये आरोपों के तहत शुक्रवार को दोबारा गिरफ्तार कर लिया. इस बार उन पर निजी वित्तीय निवेश में हुआ नुकसान निसान पर थोपने का आरोप लगा है. इससे पहले 19 नवंबर को भी उन्हें सालों तक अपना वेतन कम बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें : वित्तीय अनियमितता के आरोप में निसान मोटर के सीईओ कार्लोस घोसन गिरफ्तार

हालांकि, उनकी जमानत पर रिहा होने की उम्मीद बढ़ गयी थी, क्योंकि एक अदालत ने अभियोजकों की उस कोशिश को खारिज कर दिया. इसमें नये आरोपों को लेकर उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग की गयी थी, लेकिन दोबारा गिरफ्तारी के बाद अभियोजकों को उनसे नये आरोपों को लेकर पूछताछ के लिए 48 घंटे का समय मिल गया है, जिसे और बढाया जा सकता है. इससे जल्द रिहा होने की उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है.

गौरतलब है कि बीते 19 नवंबर को जापानी कार निर्माता कंपनी निसान मोटर रेनाल्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कंपनी के चेयरमैन कार्लोस घोसन को गिरफ्तार किया गया था. कंपनी ने उन पर गंभीर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया है. जापान की सरकारी प्रसारण कंपनी एनएचके और अन्य मीडिया हाउसों ने कहा कि आय कम बताने समेत अन्य गड़बड़ियों को लेकर अभियोजक ने घोसन से पूछताछ की. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें