22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जुलाई से एसएमएस के जरिये करें रेल टिकट की बुकिंग

-राजेश कुमार- पटना :रेल टिकट का आरक्षण कराना अब और आसान होगा. न ही आरक्षण काउंटर पर जाने की जरूरत और न इंटरनेट से टिकट बुकिंग का झंझट. बस, एसएमएस कीजिए और टिकट का आरक्षण कीजिए. यह संभव होने जा रहा है एक जुलाई से. रेलवे के अधिकृत नंबर 139 या 5676714 पर एसएमएस भेज […]

-राजेश कुमार-

पटना :रेल टिकट का आरक्षण कराना अब और आसान होगा. न ही आरक्षण काउंटर पर जाने की जरूरत और न इंटरनेट से टिकट बुकिंग का झंझट. बस, एसएमएस कीजिए और टिकट का आरक्षण कीजिए. यह संभव होने जा रहा है एक जुलाई से. रेलवे के अधिकृत नंबर 139 या 5676714 पर एसएमएस भेज कर किसी भी ट्रेन में आरक्षण कर सकते हैं.

पहले मोबाइल नंबर को कराना होगा रजिस्ट्रेशन :

मोबाइल से टिकट बुकिंग कराने के लिए यात्रियों को पहले आइआरसीटीसी एकाउंट और बैंक में मोबाइल का नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा. इसके लिए एमएमआइडी की भी जरूरत होगी. यह नंबर आप बैंक से ले सकते हैं. इस सेवा के लिए 25 से अधिक राष्ट्रीयकृत बैंकों को शामिल किया गया है.

ऐसे होगा आरक्षण :

मैसेज बॉक्स में जाकर BOOK ­Train No> ­FromStn.Code> ­ToStn.Code> ­TravelDate (DDMM)> ­Class> ­Passenger Name> ­Age> ­M/F> टाइप कर इसे 139 नंबर पर एसएमएस करना होगा. एसएमएस करने के बाद एक मैसेज आयेगा. इसमें ट्रांजेक्शन आइडी, टिकट एमाउंट, सर्विस चार्ज, टोटल एमाउंट, सीट स्टेट्स और पेमेंट की जानकारी होगी. फिर पेमेंट करने के लिए एसएमएस करना होगा. इसमें PAY ­Transaction Id> ­IMPS> ­MMID> ­OTP> ­IRCTCUserID>टाइप कर 139 पर भेजना है. इसके बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा. मैसेज में टिकट, सर्विस चार्ज और सीट स्टेट्स की स्थिति में बारे में जानकारी दी जायेगी.

5676714 पर भी करा सकेंगे बुकिंग :

पहले एसएमएस स्टार्ट आइआरसीटीसी यूजर आइडी 5676714 पर भेजना होगा. यह मैसेज फिर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा. फॉरमेट के अनुसार पहले बुक, यात्रा की तिथि (दिन, माह व वर्ष), ट्रेन नंबर, श्रेणी, यात्री के नाम, उम्र, लिंग देना होगा.

ऐसे होगा आरक्षण रद्द :

आरक्षण रद्द कराने के लिए पहले सीएएन, पीएनआर नंबर, आइआरसीटीसी, यूजर आइडी लिख कर 139 पर भेजना होगा. इस प्रक्रिया से आपका टिकट रद्द हो जायेगा. सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक एसएमएस से आरक्षण नहीं होगा. टिकट आरक्षण के लिए केवल अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग करना होगा.

मोबाइल से बुकिंग के फायदे :

-काउंटर पर लंबे लाइन लगने से छुटकारा

-इंटरनेट की जरूरत नहीं

-कोई भी मोबाइल उपभोक्ता उपयोग कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें