RBI गवर्नर ने की निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ बैठक, नकदी की स्थिति पर हुई चर्चा

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ बैठक में बैंकिंग प्रणाली में नकदी की स्थिति पर विचार-विमर्श किया. बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में लघु एवं मझोले उपक्रमों को ऋण के प्रवाह पर भी चर्चा हुई. दास ने 12 दिसंबर को केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 9:30 PM

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ बैठक में बैंकिंग प्रणाली में नकदी की स्थिति पर विचार-विमर्श किया. बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में लघु एवं मझोले उपक्रमों को ऋण के प्रवाह पर भी चर्चा हुई.

दास ने 12 दिसंबर को केंद्रीय बैंक के गवर्नर का पद संभाला था. यह उनकी बैंकों के साथ तीसरी बैठक है. इससे पहले वह दो बार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ बैठक कर चुके हैं. सरकार के साथ विभिन्न मुद्दों पर मतभेदों के चलते रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने 10 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद दास की नियुक्ति की गयी है. बैंकरों ने कहा कि बैठक में लघु एवं मझोले उपक्रमों को ऋण का प्रवाह सुधारने तथा मौजूदा नकदी की स्थिति को बेहतर करने पर चर्चा हुई. इस बैठक में केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर और निजी क्षेत्र के बैंकों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए. इससे पहले दास ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ दो बैठकों में त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version