एसबीआइ के एटीएम में हो रही परेशानी घर बैठे ऐसे जेनरेट करें पिन, 31 दिसंबर के बाद बिना चिप वाले कार्ड नहीं करेंगे काम
31 दिसंबर के बाद बिना चिप वाले एटीएम कार्ड काम नहीं करेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए बैंकों की ओर से ग्राहकों के पास चिप वाले एटीएम कार्ड भेजे जा रहे हैं.हालांकि एसबीआइ के एटीएम में पिन जेनरेट करने में लोगों को परेशानी हो रही है. एटीएम में जाने पर पिन जेनरेशन का ऑप्शन काम […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 30, 2018 8:49 AM
31 दिसंबर के बाद बिना चिप वाले एटीएम कार्ड काम नहीं करेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए बैंकों की ओर से ग्राहकों के पास चिप वाले एटीएम कार्ड भेजे जा रहे हैं.हालांकि एसबीआइ के एटीएम में पिन जेनरेट करने में लोगों को परेशानी हो रही है. एटीएम में जाने पर पिन जेनरेशन का ऑप्शन काम नहीं कर रहा है. ज्यादातर एटीएम में यह परेशानी हो रही है. गिने-चुने एटीएम में ही पिन जेनरेट हो पा रहा है. ग्राहकों को पिन बनाने के लिए अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. ग्राहक घर बैठे आसानी से एटीएम पिन बना सकते हैं.
ऐसे भी जेनरेट कर सकते हैं पिन : एटीएम के अलावा अन्य माध्यमों से आप पिन जेनरेट कर सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से आप इस प्रकार पिन जेनरेट कर सकते हैं.
पिन लिख कर स्पेस दें. इसके बाद एटीएम कार्ड के अंतिम चार डिजिट लिखें, स्पेस दें और फिर बैंक एकाउंट के अंतिम चार डिजिट लिख कर 567676 पर भेज दें. उदाहरण के तौर पर इस प्रकार एसएमएस करें. मैसेज बॉक्स में PIN 1540 5987 लिखें. आपको चार डिजिट का पिन मिलेगा. इसकी वैधता दो दिनों की होगी. एटीएम में जाकर पिन बदल लें.
इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बना सकते हैं पिन : इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी पिन बना सकते हैं. https://www.onlinesbi.com/ पर लॉगिन करके यूजर आइडी एवं पासवर्ड डालें. इ-सर्विस सेलेक्ट करने के बाद एटीएम कार्ड सर्विस और एटीएम पिन जेनरेशन में जायें. इसके बाद जो भी जानकारी मांगी जाती है, उसे दें. दो डिजिट का पिन खुद बनाना होगा और दो डिजिट का पिन आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा. यही चार डिजिट का आपका पिन होगा.
बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी बना सकते हैं पिन
एसबीआइ के ग्राहक 18004253800, 1800112211 या 080-26599990 पर कॉल कर सकते हैं. इसके बाद ग्राहकों से कार्ड का पूरा नंबर और एकाउंट नंबर मांगा जायेगा. ओटीपी पिन मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा. इसकी वैधता दो दिनों की होगी. इसके बाद ग्राहक एटीएम में जाकर पिन चेंज कर लें. सभी प्रकार का ओटीपी पिन ग्राहकों के निबंधित मोबाइल नंबर पर ही भेजा जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.