Good News : नये साल का तोहफा, रसोई गैस सिलिंडर 120 रुपये सस्ता
– सब्सिडी वाला रसोईं गैस सिलिंडर 5.91 रुपये सस्ता नयी दिल्ली : सब्सिडी वाले रसोईं गैस (एलपीजी) सिलिंडर की कीमत में सोमवार को 5.91 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी. एक महीने में इसकी कीमत में यह लगातार दूसरी कटौती है. देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने […]
– सब्सिडी वाला रसोईं गैस सिलिंडर 5.91 रुपये सस्ता
नयी दिल्ली : सब्सिडी वाले रसोईं गैस (एलपीजी) सिलिंडर की कीमत में सोमवार को 5.91 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी. एक महीने में इसकी कीमत में यह लगातार दूसरी कटौती है. देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज आधी रात के बाद से 494.99 रुपये हो जायेगी. फिलहाल इसकी लागत 500.90 रुपये प्रति सिलेंडर है.
इस महीने यह लगातार दूसरा मौका है जब एलपीजी के भाव कम हुए हैं. इससे पहले, एक दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी थी. उल्लेखनीय है कि जून से लगातार छह महीने तक इसके दाम बढ़े थे.
आईओसी ने कहा कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 120.50 रुपये प्रति सिलिंडर की कमी की गयी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत कम होने तथा अमेरिकी डालर-रुपया विनिमय दर की मजबूती के चलते विपणन कंपनियों के लिए इस ईंधन के दाम में कमी की गुंजाइश बनी है.
इस कटौती के बाद 14.2 किलो के एलपीजी सिलिंडर की कीमत 689 रुपये होगी. इससे पहले, एक दिसंबर को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 133 रुपये प्रति सिलिंडर की कमी की गयी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.