19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में थोड़ी स्लिप कर गयी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट, जानिये क्यों…?

नयी दिल्ली : भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां दिसंबर में एक महीना पहले की तुलना में थोड़ा धीमी रहीं, लेकिन इस क्षेत्र के लिए 2018 की समाप्ति कुल मिला कर तेजी के साथ हुई. वर्ष के दौरान इकाइयों को लगातार कारोबार के नये ऑर्डर मिलते रहे और उन्होंने उत्पादन और नयी भर्तियों का विस्तार […]

नयी दिल्ली : भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां दिसंबर में एक महीना पहले की तुलना में थोड़ा धीमी रहीं, लेकिन इस क्षेत्र के लिए 2018 की समाप्ति कुल मिला कर तेजी के साथ हुई. वर्ष के दौरान इकाइयों को लगातार कारोबार के नये ऑर्डर मिलते रहे और उन्होंने उत्पादन और नयी भर्तियों का विस्तार किया. एक प्रतिष्ठित मासिक सर्वेक्षण में बुधवार को यह जानकारी दी गयी है.

इसे भी पढ़ें : विनिर्माण क्षेत्र का खराब प्रदर्शन, सितंबर में औद्योगिक वृद्धि दर गिर कर 3.8 प्रतिशत

विनिर्माण कंपनियों के परचेज मैनेजरों (क्रय-प्रबंधकों) के बीच किये जाने वाले मासिक सर्वेक्षण में भारत के विनिर्माण क्षेत्र का गतिविधि सूचकांक ‘निक्केई इंडिया परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स’ दिसंबर में 53.2 पर रहा. यह नवंबर के 54 अंक से कम है. पीएमआई के नवंबर की तुलना में कम रहने बावजूद 2018 में दिसंबर महीना विनिर्माण क्षेत्र में सबसे अधिक तेजी दर्ज करने वाले महीनों में रहा. यह लगातार 17वां महीना है, जब विनिर्माण पीएमआई 50 से ऊपर रहा. सूचकांक का 50 से ऊपर रहना कारोबारी गतिविधियों में विस्तार दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का सूचकांक संकुचन का संकेत देता है.

सर्वेक्षण रिपोर्ट की लेखिका और आईएचएस मार्किट में प्रधान अर्थशास्त्री पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि विनिर्माण पीएमआई दर्शाता है कि विनिर्माण क्षेत्र 2018 की समाप्ति पर ऊंचे स्तर पर रहा. भारतीय उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ रही है, जिससे भारतीय कंपनियों को लाभ हो रहा है. लगातार 14वें महीने निर्यात ऑर्डरों में वृद्धि हुई है. दिसंबर पीएमआई के आंकड़े 2018 में दूसरे बार सबसे ऊपर है. इसने वित्त वर्ष 2011-12 की तीसरी तिमाही के बाद से तिमाही औसत में सबसे अधिक योगदान दिया है.

लीमा ने कहा कि तिमाही औसत पीएमआई 2011-12 की तीसरी तिमाही के बाद सबसे ऊपर है. यह संकेत देता है कि विनिर्माण क्षेत्र ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अहम योगदान दिया है. कीमतों के मोर्चे पर लागत मूल्य मुद्रास्फीति में अहम कमी देखी गयी है और यह 34 महीने के निम्नतम स्तर पर आ गयी है. लीमा ने कहा कि मुद्रास्फीति दबाव में कमी आने के संकेत इस ओर इशारा करते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति के मामले में उदार रुख अपना सकता है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 5 से 7 फरवरी को होनी है.

रोजगार के मोर्चे पर लीमा ने कहा कि दिसंबर में रोजगार सृजन में कमी आयी है, क्योंकि कंपनियां आम चुनाव से पहले नयी भर्तियां करने को लेकर सतर्क रुख अपना रही हैं. कंपनियों का मानना है कि विपणन पहलों, क्षमता विस्तार और मांग में सुधार के अनुमानों से उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें