MAHB ने हैदराबाद हवाई अड्डे में हिस्सेदारी खरीद से हाथ खींचा पीछे, समझौता शर्त को नहीं किया पूरा
हैदराबाद : मलेशिया एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स बेरहाद (एमएएचबी) ने जीएमआर समूह के साथ जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जीएचआईएएल) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए हुए शेयर खरीद समझौते (एसपीए) को रद्द कर दिया है. कंपनी का कहना है कि जीएमआर ने 31 दिसंबर से पहले समझौते की शर्तों को पूरा नहीं किया है, जिसके चलते शेयर […]
हैदराबाद : मलेशिया एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स बेरहाद (एमएएचबी) ने जीएमआर समूह के साथ जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जीएचआईएएल) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए हुए शेयर खरीद समझौते (एसपीए) को रद्द कर दिया है. कंपनी का कहना है कि जीएमआर ने 31 दिसंबर से पहले समझौते की शर्तों को पूरा नहीं किया है, जिसके चलते शेयर खरीद समझौता खुद ही समाप्त हो गया. जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जीएचआईएएल) में उसकी 11 फीसदी हिस्सेदारी है.
इसे भी पढ़ें : हैदराबाद में दक्षिण भारत का पहला ‘एयरपोर्ट रेडियो’
एमएएचबी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने घोषणा की कि 31 दिसंबर, 2018 तक एसपीए की शर्तों के अनुसार खरीदकर्ता (जीएएल) अपने दायित्वों को पूरा करने में नाकाम रहा है. इसके चलते यह शेयर खरीद समझौता खत्म हो गया है. इसलिए एमएएचबी और एमएएचबी (मॉरीशस) प्राइवेट लिमिटेड जीएचआईएएल की शेयरधारक बनी रहेगी.
जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने पिछले साल फरवरी में कहा था कि उसकी अनुषंगी कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीएएल) ने मलेशिया एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स और उसकी अनुषंगी कंपनी की जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जीएचआईएएल) में 11 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है.
जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन करती है. इसमें जीएएल की वर्तमान में 63 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी 13 फीसदी हिस्सेदारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पास और 13 फीसदी हिस्सेदारी तेलंगाना सरकार के पास है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.