उड़ान के दौरान नये साल का जश्न पर डीजीसीए ने स्पाइसजेट से मांगा स्पष्टीकरण

नयी दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उड़ान के दौरान कथित तौर पर नए साल का जश्न मनाने के लिए विमानन कंपनी स्पाइसजेट से स्पष्टीकरण मांगा है. एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें स्पाइसजेट की गोवा से अमृतसर की उड़ान के दौरान यात्रियों को नए साल का जश्न मनाते दिखाया गया है. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 10:59 PM

नयी दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उड़ान के दौरान कथित तौर पर नए साल का जश्न मनाने के लिए विमानन कंपनी स्पाइसजेट से स्पष्टीकरण मांगा है. एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें स्पाइसजेट की गोवा से अमृतसर की उड़ान के दौरान यात्रियों को नए साल का जश्न मनाते दिखाया गया है. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. यह घटनाक्रम 31 दिसंबर का है. उस समय स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 282 ….35,000 फुट की ऊंचाई पर थी.

इसे भी पढ़ें : SpiceJet की 18 सितंबर से शुरू करेगी हवाई माल ढुलाई सेवा

सूत्र ने कहा कि उड़ान के दौरान इस तरह की गतिविधियां उड़ान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हैं. यह पता लगाने के लिए कि क्या किसी तरह का उल्लंघन हुआ है. डीजीसीए ने एयरलाइन से स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि, स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी मौके पर सुरक्षा पहलू से समझौता नहीं किया गया और सभी आवश्यक मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया गया.

सूत्र ने कहा कि 31 दिसंबर -एक जनवरी की रात स्पाइसजेट की गोवा-अमृतसर उड़ान के दौरान दो उत्साही यात्रियों ने अन्य यात्रियों के साथ हाथ मिलाते हुए वीडियो बनाया. वे नये साल के मौके पर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. पीछे संगीत भी बज रहा था. डीजीसीए के संज्ञान में यह वीडियो आने के बाद विमान के चालक दल से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डीजीसीए एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसे एयरलाइन का जवाब मिल गया है, जिसपर गौर किया जा रहा है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहा वीडियो एयरलाइन के क्रू ने नहीं बनाया है. साथ ही, वीडियो एडिट किया हुआ है और इसमें संगीत भी बाद में डाला गया है.

Next Article

Exit mobile version