पीएनबी घोटाला : भारत नहीं लौटना चाहता भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी, कही ये बात
नयी दिल्ली : पंजाब नैशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर फरार चल रहे हीरा कारोबारी नीरव मोदी भारत नहीं लौटेगा. उसने स्वदेश वापस आने से इनकार किया है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट कोर्ट को उन्होंने जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह सुरक्षा कारणों से भारत नहीं लौटना चाहते […]
नयी दिल्ली : पंजाब नैशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर फरार चल रहे हीरा कारोबारी नीरव मोदी भारत नहीं लौटेगा. उसने स्वदेश वापस आने से इनकार किया है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट कोर्ट को उन्होंने जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह सुरक्षा कारणों से भारत नहीं लौटना चाहते हैं.
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया है. नीरव मोदी ने ऐप्लिकेशन का जवाब दिया जिसमें उन्होंने भारत लौटने से इनकार किया. उन्होंने कहा है कि मैंने कुछ भी गलत काम नहीं किया है. पीएनबी घोटाला सिविल ट्रांजैक्शन था जिसे डायवर्ट किया जा रहा है. मामले को अलग तूल देने का काम किया जा रहा है. मैं सुरक्षा कारणों से भारत वापस नहीं लौटना चाहता.
गौर हो कि शुक्रवार को ईडी ने कार्रवाई की और थाईलैंड में नीरव मोदी की 13.14 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया. ईडी ने साल 2018 के नवंबर में नीरव मोदी की दुबई में 56 करोड़ रुपये से अधिक की 11 संपत्ति कुर्क करने का काम किया था.
पिछले साल अक्टूबर की बात करें तो जांच एजेंसी ने मोदी और उसके परिवार के सदस्यों की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति भी कुर्क की थी. इस वक्त एजेंसी ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क स्थित नीरव मोदी के दो अपार्टमेंट को भरी कुर्क किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.