22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता गोपीनाथ ने संभाला अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री का पद

वाशिंगटन : गीता गोपीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री का पद-भार संभाल लिया है. वह यह दायित्व संभालने वाली पहली महिला हैं. मैसूर (भारत) में जन्मी गीता गोपीनाथ ने पिछले सप्ताह अपना यह नया कार्य-भार संभाला. उन्हें ऐसे समय इस बहुपक्षीय वित्तीय संगठन के मुख्य आर्थिक सलाहकार की जिम्मेदारी दी गयी है, जब […]

वाशिंगटन : गीता गोपीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री का पद-भार संभाल लिया है. वह यह दायित्व संभालने वाली पहली महिला हैं. मैसूर (भारत) में जन्मी गीता गोपीनाथ ने पिछले सप्ताह अपना यह नया कार्य-भार संभाला. उन्हें ऐसे समय इस बहुपक्षीय वित्तीय संगठन के मुख्य आर्थिक सलाहकार की जिम्मेदारी दी गयी है, जब यह अनुभव किया जा रहा है कि आर्थिक वैश्वीकरण की गाड़ी उल्टी दिशा में मुड़ रही है और उससे बहुपक्षीय संस्थाओं के सामने भी चुनौतियां खड़ी हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें : IMF के मुख्य अर्थशास्त्री माॅरिस ऑब्स्टफेल्ड ने कहा- राजनीतिक लाभ के लिए केंद्रीय बैंकों के कामकाज में हस्तक्षेप न करें राजनीतिज्ञ

गीता गोपीनाथ (47) हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र पढ़ाती रही हैं. वह मुद्राकोष में मौरिस आब्स्टफेल्ड की जगह लायी गयीं हैं, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे. वह मुद्राकोष की आर्थिक सलाहार और इसके अनुसंधान विभाग की निदेशक बनायी गयी हैं. उनकी नियुक्ति की घोषणा गत पहली अक्तूबर को की गयी थी. मुद्राकोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड ने उस समय गीता गोपीनाथ को दुनिया का एक विलक्षण और अनुभवी अर्थशास्त्री बताया था. उन्होंने कहा था कि गीता विश्व में महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं.

वह मुद्राकोष की 11वीं मुख्य अर्थशास्त्री हैं. उन्होंने हाल में हार्वर्ड गजट के साथ बातचीत में अपनी इस नियुक्ति को एक बड़ा सम्मान बताया था. इसी बातचीत में उन्होंने कहा कि वह जिन मुद्दों पर अनुसंधान करना चाहेंगी उनमें एक मुद्दा यह भी है कि अंतराष्ट्रीय व्यापार और वित्त में अमेरिकी डॉलर जैसी वर्चस्व वाली मुद्राओं की भूमिका असल में है क्या?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें