20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Bank ने विकासशील देशों को किया आगाह, वित्तीय बाजार के झटके सहने के लिए रहें तैयार

वाशिंगटन : विश्व बैंक ने दुनियाभर के विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देशों को आगाह करते हुए कहा है कि वित्तीय बाजार से लगने वाले झटकों को सहने के लिए तैयार रहना चाहिए. विश्व बैंक की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि विकासशील देशों को आने वाले समय में वित्तीय बाजारों में उठा-पटक की चुनौतियों का सामना […]

वाशिंगटन : विश्व बैंक ने दुनियाभर के विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देशों को आगाह करते हुए कहा है कि वित्तीय बाजार से लगने वाले झटकों को सहने के लिए तैयार रहना चाहिए. विश्व बैंक की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि विकासशील देशों को आने वाले समय में वित्तीय बाजारों में उठा-पटक की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. इसके लिए उसने इन देशों को कर्ज प्रबंधन दुरुस्त रखने और आर्थिक सुधारों को तेजी से आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है.

इसे भी पढ़ें : World Bank रिपोर्ट : गरीबी कम करने वालों में दुनियाभर में सबसे आगे South Asia

विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टलीना जार्जियेवा ने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि की दर 2019 में तीन फीसदी से घटकर 2.9 फीसदी रहने का अनुमान है. हालांकि, यह अभी भी अच्छा प्रदर्शन कहा जायेगा, लेकिन हमें अंतरराष्ट्रीय व्यापार और विनिर्माण गतिविधियों में कठिनाइयां उत्पन्न होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. क्रिस्टलीना ने बुधवार को यहां वैश्विक आर्थिक संभावना पर रिपोर्ट जारी करते हुए कॉन्फ्रेंस कॉल में संवाददाताओं से कहा कि आज के अधिक चुनौती भरे परिवेश में उभरते बाजारों के लिए यह जरूरी है कि वह आर्थिक क्षेत्र में संभावित उठा-पटक से निपटने के लिए तैयार रहें. उन्हें इस स्थिति से निपटने के लिए राजकोषीय और मौद्रिक क्षेत्र में नीतियों को तैयार रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि विकासशील देशों की सरकारों को अपने ऋण प्रबंधन पर ज्यादा ध्यान देना होगा. खासतौर से उन देशों को जहां यह पहले से ही गंभीर चिंता बनी हुई है. विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यांग किम के एक फरवरी को इस अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थान से विदा लेने के बाद जार्जियेवा ही विश्व बैंक की अंतरिम अध्यक्ष होंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें उधार लिये गये धन का इस्तेमाल विकासात्मक और उत्पादक कार्यों में करने की जरूरत है. इन देशों को अपने कर्जदाताओं के साथ ऋण देने के काम में पारदर्शिता और निरंतरता पर काम करना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें