”आप” ने रिलायंस पर गैस ब्लॉक में अनियमितता का आरोप लगाया
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने रिलायंस इंडस्टरीज (आरआइएल) पर के जी गैस ब्लॉक के भंडारों के सिलसिले में अनियमितताओं पर आरोप लगाया जबकि कंपनी ने उसका खंडन किया है. कैग की मसविदा रिपोर्ट का हवाला देते हुए आप ने आरोप लगाया कि आरआइएल ने केजी ब्लॉक के भंडारों के बारे में अत्यधिक […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने रिलायंस इंडस्टरीज (आरआइएल) पर के जी गैस ब्लॉक के भंडारों के सिलसिले में अनियमितताओं पर आरोप लगाया जबकि कंपनी ने उसका खंडन किया है.
कैग की मसविदा रिपोर्ट का हवाला देते हुए आप ने आरोप लगाया कि आरआइएल ने केजी ब्लॉक के भंडारों के बारे में अत्यधिक अनुमान लगाया और पूंजीगत व्यय बढ़ा दिया और लेखापरीक्षण एजेंसी से सहयोग नहीं किया. पार्टी नेता और वरिष्ठ वकील शांतिभूषण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, कैग रिपोर्ट में अनियमितताएं बतायी गयी हैं. यह रिपोर्ट अगले महीने संसद के बजट सत्र में पेश की जा सकती है.
भूषण ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि वर्तमान सरकार गैस के दाम बढ़ाने पर जोर दे रही है क्योंकि रिलायंस ने ऐसी मांग की है. इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता. आरआइएल ने कहा, आप राजनीतिक विलुप्तता का सामना कर रही है. अतएव मसविदा को लेना और बिना दिमाग लगाए या उत्पादन साझेदारी के संदर्भ को देखे बिना उसे प्रसारित करना कोई अचरज नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.