10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-जापान के बीच 75 अरब डॉलर के मुद्रा अदला-बदली प्रस्ताव को सरकार ने दी मंजूरी

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को भारत और जापान के बीच 75 अरब डॉलर की द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस कदम से रिजर्व बैंक की मुद्रा विनिमय दर के उतार-चढ़ाव के प्रबंधन की क्षमता बढ़ेगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को भारत और जापान के बीच 75 अरब डॉलर की द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस कदम से रिजर्व बैंक की मुद्रा विनिमय दर के उतार-चढ़ाव के प्रबंधन की क्षमता बढ़ेगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था करार (बीएसए) के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

इसे भी पढ़ें : भारत-जापान के बीच 75 अरब डॉलर मुद्रा की होगी अदला-बदली, समझौते पर किये गये हस्ताक्षर

इस व्यवस्था के तहत रिजर्व बैंक को बैंक ऑफ जापान के साथ अधिकतम 75 अरब डॉलर तक मुद्रा अदला-बदली समझौते के लिए अधिकृत किया गया है. बयान में कहा गया है कि मुद्रा अदला-बदली में भारत और जापान के बीच ऐसी व्यवस्था है, जिसके जरिये आवश्यक रूप से अधिकतम 75 अरब डॉलर की एक दूसरे की मुद्रा की अदला-बदली की जायेगी. इससे विदेशी मुद्रा की लघु आवधिक कमी को पूरा कर भुगतान संतुलन को उचित स्तर पर रखा जा सकेगा.

बयान में कहा गया है कि बीएसए भारत और जापान के बीच आपसी सहयोग का एक बढ़िया उदाहरण है. इसके जरिये दोनों देश मुश्किल समय को एक दूसरे को सहयोग कर सकेंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भरोसा कायम कर सकेंगे. इस सुविधा से भारत के पास इतनी राशि की पूंजी इस्तेमाल के लिए तत्काल उपलब्ध हो सकेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें