तेल कंपनियों ने की पेट्रोल में 19 पैसे और डीजल की कीमतों में 28 पैसे बढ़ोतरी

नयी दिल्ली : लागत मूल्य में वृद्धि की वजह से पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 68.88 रुपये से बढ़कर 69.07 रुपये प्रति लीटर हो गया. यह इस महीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2019 4:34 PM

नयी दिल्ली : लागत मूल्य में वृद्धि की वजह से पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 68.88 रुपये से बढ़कर 69.07 रुपये प्रति लीटर हो गया. यह इस महीने का सबसे उच्चतम स्तर है. इसी प्रकार, डीजल 62.53 रुपये से बढ़कर 62.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 74.72 रुपये लीटर और डीजल 65.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल में महंगाई की आग, पड़ेगा आपकी जेब पर असर, कांग्रेस ने कसा तंज

स्थानीय कर या मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरें भिन्न होने की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दामों में अंतर है. जनवरी महीने में ईंधन के दामों में तीसरी बार वृद्धि की गयी है. कल यानी गुरुवार को पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 29 पैसे बढ़ाने की घोषणा की गयी थी. इससे पहले, सात जनवरी को पेट्रोल 21 पैसे और डीजल आठ पैसे बढ़ा था. आठ और नौ जनवरी को दरें अपरिवर्तित रहीं. अधिसूचना के मुताबिक, इन तीनों वृद्धि से पेट्रोल कुल 78 पैसे और डीजल 55 पैसे बढ़ा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version