जापानी कार निर्माता कंपनी निसान के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन पर लगा विश्वासघात का आरोप
टोक्यो : जापानी कार निर्माता कंपनी निसान के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन पर टोक्यो की एक जिला अदालत में शुक्रवार को विश्वासघात का आरोप लगा. एक समय के दिग्गज कारोबारी के लिए यह ताजा झटका है. घोसन को 19 नवंबर को हिरासत में लिया गया था. इससे पहले उन पर वित्तीय रिपोर्ट में अपनी आय […]
टोक्यो : जापानी कार निर्माता कंपनी निसान के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन पर टोक्यो की एक जिला अदालत में शुक्रवार को विश्वासघात का आरोप लगा. एक समय के दिग्गज कारोबारी के लिए यह ताजा झटका है. घोसन को 19 नवंबर को हिरासत में लिया गया था. इससे पहले उन पर वित्तीय रिपोर्ट में अपनी आय को कम करके बताने का आरोप लगा था.
इसे भी पढ़ें : निसान के बाद अब मित्शुबिशी ने भी कार्लोस घोसन को दिखाया बाहर का रास्ता
कार्लोस घोसन निसान के एक और कार्यकारी ग्रेग केली एवं निसान पर शुक्रवार को वित्त वर्ष 2015 से 2017 के बीच आय को कम करके बताने का एक और आरोप लगा. घोसन के अधिवक्ता ने कहा कि वह अपने मुवक्किल की जमानत का अनुरोध करेंगे. विश्वासघात के आरोप में घोसन की हिरासत अवधि शुक्रवार को समाप्त हो रही थी. हालांकि, केली और निसान पर विश्वासघात के आरोप नहीं लगे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.