नयी दिल्ली : भारत की दूसरी सबसे बड़ी आइटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस के सीइओ एसडी शिबुलाल अमेरिका में करोड़ों-अरबों के मालिक हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमेरिका में शिबुलाल के करीब 700 अपार्टमेंट्स हैं. शिबुलाल इंफोसिस के सीइओ पोस्ट से 1 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इन अपार्टमेंट्स की कीमत करीब 600 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है. इसके अलावा शिबुलाल की कंपनी अब यूरोप में पांव फैला रही है और पिछले साल उन्होंने बर्लिन और फ्रैंकफर्ट में अपार्टमेंट्स खरीदे हैं.
शिबुलाल और उनके परिवार के पास इंफोसिस की 2.2 फीसदी हिस्सेदारी भी है. इंफोसिस का कुल मार्केट कैप अभी करीब 1,885 अरब रुपये है. शिबुलाल एक अगस्त को इंफोसिस के सीइओ का पदभार विशाल सिक्का को सौंपेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.