18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 74 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 74 अंक और टूटकर लगभग तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. उत्पाद शुल्क में बढोतरी की आशंका से आईटीसी सहित अन्य तंबाकू कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार प्रभावित हुई. इराक में जारी हिंसा के बीच […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 74 अंक और टूटकर लगभग तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. उत्पाद शुल्क में बढोतरी की आशंका से आईटीसी सहित अन्य तंबाकू कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार प्रभावित हुई. इराक में जारी हिंसा के बीच कच्चे तेल की कीमतों में बढोतरी की आशंका से भी यहां धारणा प्रभावित हुई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज बेहतर रख के साथ खुलने के बाद एक समय 25,197.50 अंक के उच्च स्तर तक चला गया. अंत में यह 74.19 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 25,031.32 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 25,000 अंक के स्तर से नीचे भी गया. 5 जून के बाद पहला मौका है जबकि सेंसेक्स इस स्तर से नीचे गया. हालांकि, ओएनजीसी, भेल, हीरो मोटोकार्प व महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बढत से सेंसेक्स की गिरावट सीमित रही.

इस तरह अब चार सत्र में सेंसेक्स 489 अंक गंवा चुका है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18.10 अंक या 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 7,493.35 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 7,441.60 से 7,534.80 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स की एक प्रमुख कंपनी आईटीसी का शेयर साढे छह प्रतिशत लुढक गया. इस तरह की खबरें है कि सभी आकार की सिगरेटों पर उत्पाद शुल्क की दर बढाई जा सकती है. इसका असर कंपनी के शेयर पर दिखाई दिया. गॉडफ्रे फिलिप तथा वीएसटी इंडस्टरीज के शेयरों में भी गिरावट आई.

ब्रोकरेज कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्स.काम ने कहा है कि यदि उत्पाद शुल्क में भारी बढोतरी की जाती है तो आईटीसी तथा वीएसटी इंडस्टरीज दोनों के सिगरेट उत्पादन को झटका लगेगा. इससे उनका मुनाफा व कारोबार प्रभावित होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें