आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिये क्यों…?
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक की ओर से निष्पक्ष व्यवहार संहिता का उल्लंघन करने पर यह जुर्माना ठोंका गया है. कंपनी पर लगाये गये जुर्माने को लेकर आरबीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. इसे भी पढ़ें […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक की ओर से निष्पक्ष व्यवहार संहिता का उल्लंघन करने पर यह जुर्माना ठोंका गया है. कंपनी पर लगाये गये जुर्माने को लेकर आरबीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : बजाज फाइनेंस के इएमआइ कार्ड से लगाया 70 लाख का चूना
रिजर्व बैंक ने कहा कि यह कार्रवाई नियमाकीय अनुपालन में खामी बरतने पर आधारित है. केंद्रीय बैंक ने साफ किया है कि यह फैसला ग्राहकों के साथ एनबीएफसी के लेन-देन या समझौते पर नहीं है. बजाज फाइनेंस उपभोक्ता ऋण, सूक्ष्म एवं मझोले उद्यमों और वाणिज्यिक ऋण उपलब्ध मुहैया कराती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.