16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त सचिव अजय नारायण झा को एक महीने का मिला सेवा विस्तार

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त सचिव अजय नारायण झा को एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, झा को 15वें वित्त आयोग का सदस्य भी नियुक्त किया गया है. वे मणिपुर कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त सचिव अजय नारायण झा को एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, झा को 15वें वित्त आयोग का सदस्य भी नियुक्त किया गया है. वे मणिपुर कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वित्त सचिव और व्यय विभाग के सचिव झा को एक महीने के सेवा विस्तार देने की मंजूरी दे दी है. उन्हें इस साल 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होना था. अब उनका कार्यकाल एक महीने बढ़ गया है. आदेश में कहा गया है कि झा एक मार्च से 15वें वित्त आयोग के सदस्य का कार्यभार संभालेंगे. वह शक्तिकान्त दास का स्थान लेंगे, जो अब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें