Reliance, यस बैंक और इन्फोसिस के शेयरों ने बाजार को दिया रफ्तार, सेंसेक्स ने लगायी 465 अंकों की छलांग

मुंबई : निवेशकों की घटे भाव पर प्रमुख शेयरों में लिवाली निकलने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स ने मंगलवार को 465 अंकों की छलांग लगायी. खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा नीचे आने से रिजर्व बैंक की आगामी मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ा है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 6:39 PM

मुंबई : निवेशकों की घटे भाव पर प्रमुख शेयरों में लिवाली निकलने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स ने मंगलवार को 465 अंकों की छलांग लगायी. खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा नीचे आने से रिजर्व बैंक की आगामी मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ा है. इसके साथ ही, वैश्विक बाजारों से भी मजबूती के संकेत हैं.

इसे भी पढ़ें : आर्थिक आंकड़ों की कमजोरी देख हलकान हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगायी 156 अंकों का गोता

निवेशकों की लिवाली निकलने से निजी क्षेत्र के यस बैंक का शेयर मंगलवार को 3.86 फीसदी के उछाल के साथ सबसे आगे रहा. इसके बाद इन्फोसिस का शेयर मूल्य 3.66 फीसदी और वेदांता का शेयर मूल्य 3.03 फीसदी बढ़ गया. रिलायंस इडस्ट्रीज लिमिटेड में 3.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी, जबकि टीसीएस का शेयर मूल्य 2.74 फीसदी बढ़ गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को 464.77 अंक यानी 1.30 फीसदी बढ़कर 36,318.33 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 149.20 अंक यानी 1.39 फीसदी बढ़कर 10,886.80 अंक पर बंद हुआ. खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2018 में 2.19 फीसदी पर आ गयी. यह पिछले 18 माह का न्यूनतम स्तर है. इससे रिजर्व बैंक की अगले महीने होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दर में कटौती की उम्मीद बंधी है, जिससे ब्याज दरें सस्ती हो सकती हैं.

इसी प्रकार थोक मुद्रास्फीति का आंकड़ा भी दिसंबर महीने में घटकर 3.80 फीसदी रह गया. यह इसके आठ माह का निम्न स्तर है. इन आंकड़ों को लेकर निवेशकों में उम्मीद जगी है. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकार्प, हिन्दुस्तान युनिलीवर, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचडीएफसी लिमिटेड और ओएनजीसी के शेयर मूल्य में 2.87 प्रतिशत तक की मजबूती रही. हालांकि, तेजी के इस दौर में भी मारुति लिमिटेड, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी.

आशिका समूह के इक्विटी शोध प्रमुख पारस बोथरा ने कहा कि सभी क्षेत्रों के शेयरों में खरीदारी पर जोर रहा. खासतौर पर ब्याज दरों से जुड़े कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद इस आशय से भी बढ़ी है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में नवंबर माह में गिरकर 0.5 फीसदी रह गया. वहीं, खुदरा मुद्रास्फीति में लगातार छठे महीने गिरावट का रुख रहा और यह 2.19 फीसदी रह गयी.

इसके साथ ही, यूरोपीय और अन्य एशियाई बाजारों में तेजी का भी धारणा से सकारात्मक रुख रहा. एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.58 फीसदी, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.36 फीसदी, हांगकांग का हेंगसेंग 2.02 फीसदी और जापान का निक्केई सूचकांक 0.96 फीसदी बढ़ गया. यूरोप के फ्रेंकफर्ट का डीएएक्स 0.41 फीसदी बढ़ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version