अंडमान-निकोबार में भी पहुंची एयरटेल 4G सेवा
नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अपनी 4जी सेवाओं की शुरुआत की. इससे ग्राहकों को उच्च गति से मोबाइल डेटा मिलेगा. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एयरटेल के 1.56 लाख ग्राहक हैं और उनमें से 40,000 से ज्यादा लोग […]
नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अपनी 4जी सेवाओं की शुरुआत की. इससे ग्राहकों को उच्च गति से मोबाइल डेटा मिलेगा.
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एयरटेल के 1.56 लाख ग्राहक हैं और उनमें से 40,000 से ज्यादा लोग 4जी हैंडसेट इस्तेमाल करते हैं.
अभी तक कंपनी यहां 2जी और 3जी सेवाओं की पेशकश कर रही थी. संसद सदस्य विष्णु पाडा रे और दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन के बीच 4जी वीडियो कॉल से नयी सेवा की शुरुआत की गयी. इसके साथ एयरटेल अंडमान एवं निकोबार में 4जी सेवाएं शुरू करने पहली दूरसंचार प्रदाता कंपनी बन गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.