22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉन्ड के जरिये बाजार से तीन अरब डॉलर जुटा सकती है इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

नयी दिल्ली : सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बॉन्ड इश्यू के जरिये तीन अरब डॉलर जुटा सकती है. इससे पहले रिजर्व बैंक ने तेल वितरण कंपनियों को रुपये के मूल्य में गिरावट रोकने के लिए सीधे विदेशों से ऋण लेने की अनुमति दे दी थी. आईओसी 90 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए पहले ही […]

नयी दिल्ली : सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बॉन्ड इश्यू के जरिये तीन अरब डॉलर जुटा सकती है. इससे पहले रिजर्व बैंक ने तेल वितरण कंपनियों को रुपये के मूल्य में गिरावट रोकने के लिए सीधे विदेशों से ऋण लेने की अनुमति दे दी थी. आईओसी 90 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए पहले ही बॉन्ड जारी कर चुका है. इसके साथ ही, अपनी धन की जरूरत पूरी करने के लिए वह इतनी ही राशि का कर्ज बैंकों के समूह से लेने की कोशिश में है.

इसे भी पढ़ें : ‘अमेरिकी प्रतिबंध के बावजूद चेन्नई रिफाइनरी की विस्तार परियोजना में भागीदार बनना चाहता है ईरान’

आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने बुधवार को कहा कि हां, हम आरबीआई की ओर से तय सीमा के तहत विदेशों से धन जुटाने की दिशा में जरूर विचार करेंगे. रिजर्व बैंक ने पिछले साल अक्टूबर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए विदेशी वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) जुटाने के नियमों को सरल किया था.

रिजर्व बैंक की ओर से इन पेट्रोलियम कंपनियों को अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए विदेशी बाजारों से 10 अरब डॉलर जुटाने की अनुमति दी गयी थी. केंद्रीय बैंक ने तीनों कंपनियों के लिए उनकी अलग-अलग उधार सीमा को बढ़ा दिया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें