र्इ-काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इंडिया को अपनी मूल कंपनी से मिली 1,431 करोड़ रुपये की पूंजी
नयी दिल्ली : वाॅलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी अनुषंगी फ्लिपकार्ट इंडिया में 1,431 करोड़ का पूंजी निवेश किया है. फ्लिपकार्ट इंडिया ई-काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की थोक बिक्री अनुषंगी है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के समक्ष उपलब्ध कराये गये दस्तावेज में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट इंडिया ने अपनी मूल कंपनी को […]
नयी दिल्ली : वाॅलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी अनुषंगी फ्लिपकार्ट इंडिया में 1,431 करोड़ का पूंजी निवेश किया है. फ्लिपकार्ट इंडिया ई-काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की थोक बिक्री अनुषंगी है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के समक्ष उपलब्ध कराये गये दस्तावेज में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट इंडिया ने अपनी मूल कंपनी को 29,400 रुपये प्रति शेयर की दर से 4.86 लाख शेयर जारी किये.
इसे भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट के 51 फीसद शेयर खरीदेगा वॉलमार्ट, जून के अंत तक सौदा संभव
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट इंडिया में 2,190 करोड़ रुपये का निवेश किया था. फ्लिपकार्ट इंडिया ने यह धन ऐसे समय में जुटाया है, जब वह ई-काॅमर्स क्षेत्र से जुड़े नये नियमों को लेकर विनियामकीय मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही है. एक फरवरी से प्रभावी होने वाले नये नियम विदेशी निवेश वाली ई-काॅमर्स कंपनियों से संबंधित हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.