चीनी दो रुपए किलो महंगी

नयी दिल्लीः सरकार द्वारा आयात शुल्क में की गई वृद्धि के बाद से आज चीनी के दाम दो रुपये बढ़ गये हैं. इससे थोक एवं खुदरा बाजार दोनों में इसके दाम में दो रुपये की वृद्धि कर दी गयी है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमत और भी बढ़ सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2014 4:36 PM

नयी दिल्लीः सरकार द्वारा आयात शुल्क में की गई वृद्धि के बाद से आज चीनी के दाम दो रुपये बढ़ गये हैं. इससे थोक एवं खुदरा बाजार दोनों में इसके दाम में दो रुपये की वृद्धि कर दी गयी है.

व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है क्योंकि चीनी मिल मालिक बेहतर रिटर्न के बावजूद अपने स्टॉक से चीनी रिलीज नहीं कर रहें हैं.

व्यापारियों ने कहा कि गरमी में इसके दाम और बढेंगे क्योंकि आइस्क्रीम एवं सॉफ्ट ड्रिंक आदि के कारण चीनी की मांग भी बढ़ जाती है.

गौरतलब है कि कल ही सरकार के आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले के बाद चीनी के दाम में 60 पैसे की वृद्धि हो गयी थी.भारत विश्व में चीनी का दूसरा बडा उत्पादक देश है किन्तु साथ ही यह सबसे बडा उपभोक्ता भी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version