15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WEF की सालाना बैठक में बोले रघुराम राजन : कंज्यूमर्स को काफी कुछ मुफ्त में दे रही Super Star कंपनियां, मगर…?

दावोस : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सालाना शिखर सम्मेलन में रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि आज उपभोक्ताओं को काफी फायदा हो रहा है. इसका कारण यह है कि नयी तकनीक के इस दौर में कई सेवाएं काफी सस्ती हो गयी हैं या फिर उन्हें कई सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध […]

दावोस : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सालाना शिखर सम्मेलन में रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि आज उपभोक्ताओं को काफी फायदा हो रहा है. इसका कारण यह है कि नयी तकनीक के इस दौर में कई सेवाएं काफी सस्ती हो गयी हैं या फिर उन्हें कई सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध करायी जा रही हैं. हालांकि, उन्होंने सवाल किया कि गौर करने वाली बात यह भी होगी कि क्या यह आगे भी जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें : पूरी राजधानी में मुफ्त वाई-फाई सेवा जल्द

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक के एक सत्र को संबोधित करते हुए राजन ने मंगलवार को कहा कि बड़े उद्योगों से हमें काफी फायदा हो रहा है. बड़ी कंपनियों से दक्षता का लाभ मिल रहा है. साथ ही, उपभोक्ताओं को भी कम कीमत पर सेवाएं मिल रही हैं, जिससे जनता को फायदा हो रहा है. राजन ने उदाहरण देते हुए कहा कि गूगल कई सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराती है. राजन शिकागो विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं.

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कुछ भी मुफ्त नहीं आता. ऐसे में, यह जानने की जरूरत है कि जब उपभोक्ता को कुछ मुफ्त में मिल रहा है, तो उसके लिए कीमत कौन अदा कर रहा है. राजन ने कहा कि निश्चित रूप से उन्हें कहीं और से पैसा मिल रहा है. हमें यह जानने की जरूरत है कि जब डाटा और प्रौद्योगिकी मंच की बात आती है, तो क्या उपभोक्ताओं और विज्ञापनदाताओं के होने वाले राजस्व की तुलना की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्या भविष्य में प्रतिस्पर्धा जारी रहेगी. इस सत्र में वक्ताओं ने बड़े विलय, डिजिटल मंच और बाजार अनिश्चितताओं पर भी विचार किया. इस सत्र में भाग लेने वालों में बैंक ऑफ अमेरिका के प्रमुख ब्रायन टी मोयनिहान, गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूथ पोराट और ब्लैकस्टोन समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्टीफन श्वार्जमैन शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें