पेट्रोलियम पदार्थों की मांग वृद्धि में इस साल चीन को पछाड़कर दुनिया का दूसरा बड़ा देश बन जायेगा भारत

नयी दिल्ली : भारत 2019 में पेट्रोलियम पदार्थों की मांग के मामले में चीन को पछाड़कर अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. अनुसंधान और परामर्श कंपनी वुड मैकेंजी ने मंगलवार एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है. वुड मैकेंजी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 2018 में भारत नोटबंदी और जीएसटी लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 7:39 PM

नयी दिल्ली : भारत 2019 में पेट्रोलियम पदार्थों की मांग के मामले में चीन को पछाड़कर अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. अनुसंधान और परामर्श कंपनी वुड मैकेंजी ने मंगलवार एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है. वुड मैकेंजी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 2018 में भारत नोटबंदी और जीएसटी लागू किये जाने के प्रभाव से उबरता दिखा और देश के तेल की मांग में वृद्धि देखी गयी. भारत ने वैश्विक मांग में कुल वृद्धि में 14 फीसदी का योगदान किया, जो 2,45,000 बैरल प्रतिदिन बनता है.

इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड : पेट्रोलियम पदार्थ बाजार के हवाले, पेट्रोल-डीजल के दाम बेकाबू

कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि हम 2019 में तेल की मांग में इसी तरह की वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं. इससे भारत वैश्विक स्तर पर मांग में वृद्धि के मामले में चीन को पछाड़ देगा. परिवहन में इस्तेमाल में आने वाले पेट्रोल और डीजल एवं घरों में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी की मांग में तेजी इसकी मुख्य वाहक बनेगी.

अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) के आंकड़े के मुताबिक, तेल के उपभोग के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है. इस मामले में देश अमेरिका और चीन से ही पीछे है. भारत ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 20.62 करोड़ टन (40 लाख बैरल प्रति दिन) तेल का उपभोग किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version