अमेरिका ने चीन की अग्रिम बैठक के प्रस्ताव को ठुकराया, अगले हफ्ते होगी उच्च स्तरीय व्यापार बैठक
वाशिंगटन : अमेरिका और चीन के बीच अगले हफ्ते होने वाली उच्च स्तरीय व्यापार बैठक से पहले बीजिंग के एक अग्रिम बैठक के प्रस्ताव को अमेरिका ने ठुकरा दिया है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है. फाइनेंशियल टाइम्स और सीएनबीसी की इस खबर से अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी गयी. इससे […]
वाशिंगटन : अमेरिका और चीन के बीच अगले हफ्ते होने वाली उच्च स्तरीय व्यापार बैठक से पहले बीजिंग के एक अग्रिम बैठक के प्रस्ताव को अमेरिका ने ठुकरा दिया है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है. फाइनेंशियल टाइम्स और सीएनबीसी की इस खबर से अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी गयी. इससे एक बार फिर से बाजार में अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के समाधान के प्रयासों के विफल होने का डर दिखायी दिया.
इसे भी पढ़ें : चीन का अमेरिका के साथ Trade Surplus 2018 में बढ़ा, लेकिन Duty War ने किया नुकसान
द टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि व्यापार विवाद से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर कोई प्रगति नहीं होने के चलते चीन ने मुख्य बैठक से पहले वार्ता की तैयारी के लिए इस आमने-सामने की बैठक का प्रस्ताव किया था. इस प्रस्ताव को अमेरिका ने ठुकरा दिया. इन अहम मुद्दों में चीन की अर्थव्यवस्था से जुड़े ढांचागत सुधार और कथित तौर पर जबरदस्ती किया गया प्रौद्योगिकी हस्तांतरण शामिल है.
दोनों देश अगले हफ्ते से अपने व्यापार विवादों का समाधान करने के लिए बैठकें शुरू करेंगे. वह एक मार्च से पहले इसका समाधान खोजेंगे, क्योंकि दोनों देशों द्वारा 90 दिन में समाधान खोजने की तय की गयी समयसीमा तब समाप्त हो रही है. कोई सहमति नहीं बनने की स्थिति में अमेरिका में आयात होने वाले चीन के सामान पर बढ़ी शुल्क दरें लागू हो जायेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.