23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंत्री गोयल का बड़ा ऐलान : सवर्ण गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण के साथ रेलवे में 2.50 लाख नयी नियुक्ति, देखें Video

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय बजट पेश होने के ठीक पहले रेलवे में 2.50 लाख नयी नियुक्ति करने का बड़ा ऐलान किया है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे में सामान्य श्रेणी के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण के साथ करीब 2.25 से 2.50 लोगों को मौका देने के […]

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय बजट पेश होने के ठीक पहले रेलवे में 2.50 लाख नयी नियुक्ति करने का बड़ा ऐलान किया है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे में सामान्य श्रेणी के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण के साथ करीब 2.25 से 2.50 लोगों को मौका देने के लिए नयी नियुक्ति की जायेगी. इसमें करीब 1.50 लाख रिक्तियों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. इसलिए रेलवे में करीब चार लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़ें : GOOD NEWS : रेलवे में बंपर भर्ती, 62,907 पदों पर होगी बहाली

रेल मंत्री गोयल ने कहा कि 2.25 से 2.50 लोगों को और अधिक मौका मिले और 1.50 लाख लोगों की भर्ती का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक प्रकार से चार लाख नयी नौकरियां अकेले रेलवे देने जा रहा है, जिसमें 1.50 लाख की प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने कहा कि करीब दो से ढाई महीने में यह प्रक्रिया खत्म हो जायेगी.

रेल मंत्री ने कहा कि पिछले साल हमने करीब 1.50 लाख लोगों को नौकरी देने का काम शुरू किया था. उसके बावजूद आज भी लगभग 1.32 लाख लोगों की भर्ती रेलवे में है. इसके अलावा, अगले दो साल में लगभग एक लाख लोगों के रिटायर होने का अनुमानित आंकड़ा है.

सवर्ण गरीबों को दो साल में 23,000 नौकरियां

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण मुहैया कराने वाला पहला सरकारी विभाग बनने को तैयार है और अगले दो वर्षों में करीब 23,000 नौकरियां मुहैया करायेगा. गोयल ने कहा कि रेलवे अगले छह महीनों में करीब 1.31 लाख कर्मचारियों की भर्ती करेगा और अगले दो वर्षों में करीब एक लाख और कर्मचारियों की भर्ती करेगा. भारतीय रेलवे में 15,06,598 कर्मचारियों का मंजूर संख्या बल है. इनमें से 12,23,622 कर्मचारी वर्तमान में कार्यरत हैं. बाकी 2,82,976 पद खाली हैं.

1.50 लाख से अधिक पदों के लिए जारी है भर्ती

रेलमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेलवे में 1,51,548 पदों की भर्ती चल रही है, इससे 1,31,428 पद अभी भी खाली हैं. उन्होंने कहा कि तकरीबन 53,000 रेलवे कर्मचारी 2019-2020 में और 46,000 कर्मचारी 2020-2021 में सेवानिवृत्त होंगे. इससे करीब एक लाख लोगों के लिए अतिरिक्त रिक्ति बनेगी. गोयल ने कहा कि रेलवे की योजना अगले दो वर्षों में चार लाख नौकरियां मुहैया कराने की है.

रेलवे में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए बनायी गयी अग्रिम योजना

उन्होंने कहा कि हमने अग्रिम में योजना बनायी है, ताकि रेलवे में अब कोई भी पद खाली नहीं रहे. जब भी सेवानिवृत्ति होगी, पद भर दिये जायेंगे. इसके अलावा, रेलवे नये संशोधन के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 फीसदी आरक्षण मुहैया कराने वाला पहला सरकारी विभाग बन जायेगा, जिसमें अगले दो वर्षों में उनके लिए 23 हजार नौकरियां आरक्षित की जायेंगी. हालांकि, इससे वर्तमान में अन्य वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य के लिए आरक्षण प्रभावित नहीं होगा.

दो चरणों में की जायेंगी भर्तियां

उन्होंने कहा कि रेलवे में भर्तियां दो चरणों में की जायेंगी. 1,31,328 पदों के लिए ताजा भर्ती का पहला चरण फरवरी-मार्च 2019 में शुरू किया जायेगा. सरकार की आरक्षण नीति के तहत (इस चरण में) करीब 19,715, 9,857 और 35,485 पद क्रमश: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. रेल मंत्री ने कहा कि यह चरण अप्रैल-मई 2020 तक पूरा हो जायेगा. करीब 99,000 कर्मियों की भर्ती का दूसरा चरण सेवानिवृत्ति से खाली हुए पदों के लिए शुरू किया जायेगा. रेलवे ने कहा कि आरक्षण नीति के तहत करीब 15,000, 7,500, 27,000 और 10,000 पद (दूसरे चरण में) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें