14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायचे बैंक इंडिया के चीफ रवनीत सिंह गिल यस बैंक के बनेंगे नये सीईओ, 31 जनवरी को राणा कपूर का कार्यकाल होगा समाप्त

मुंबई : रवनीत सिंह गिल को निजी क्षेत्र के यस बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चुना गया है. गिल फिलहाल डॉयचे बैंक इंडिया के प्रमुख हैं. वह यस बैंक में राणा कपूर का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल सितंबर […]

मुंबई : रवनीत सिंह गिल को निजी क्षेत्र के यस बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चुना गया है. गिल फिलहाल डॉयचे बैंक इंडिया के प्रमुख हैं. वह यस बैंक में राणा कपूर का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल सितंबर में कपूर को इस महीने के अंत तक पद छोड़ने का निर्देश दिया था. कपूर अपनी निकट संबंधी बिंदू कपूर के साथ बैंक के प्रवर्तकों में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : जनवरी 2019 तक यस बैंक के एमडी और सीईओ बने रहेंगे राणा कपूर

यस बैंक ने बयान में कहा कि बैंक को नये प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी के रूप में गिल की नियुक्ति के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गयी है. गिल एक मार्च, 2019 या उससे पहले पदभार संभाल सकते हैं. बयान में कहा गया है कि बैंक के निदेशक मंडल की 29 जनवरी को बैठक होगी, जिसमें इस अंतरिम बदलाव को अंतिम रूप दिया जायेगा. इस घोषणा के बाद बंबई शेयर बाजार में यस बैंक का शेयर 14.5 फीसदी बढ़कर 225.95 रुपये पर पहुंच गया.

यहां उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के कदम के बाद बैंक के शेयर के मूल्य में करीब दो-तिहाई की गिरावट आयी थी. गुरुवार को बैंक के शेयर में दर्ज तेजी के बाद भी शेयर मूल्य उसके 52 सप्ताह के उच्चस्तर से करीब 40 फीसदी नीचे है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने कपूर को तीन साल के नये कार्यकाल की मंजूरी नहीं देने की कोई विशेष वजह नहीं बतायी थी और उन्हें 31 जनवरी तक पद छोड़ने को कहा था.

माना जा रहा है कि कपूर के कार्यकाल के दौरान बैंक द्वारा दो साल के लिए डूबे कर्ज को कम कर दिखाने के लिए यह कदम उठाया गया था. यस बैंक और निजी क्षेत्र के एक अन्य बैंक एक्सिस बैंक ने दो लगातार वित्त वर्षों के दौरान अपनी गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) को कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये कम कर दिखाया था. रिजर्व बैंक ने एक्सिस बैंक के प्रबंधन में भी बदलाव किया.

एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा ने भी पिछले महीने के अंत में पद छोड़ दिया. रिजर्व बैंक द्वारा कपूर के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी नहीं दिये जाने के बाद बैंक ने इरडा के पूर्व चेयरमैन टीएस विजयन की अगुआई में उनके उत्तराधिकारी की तलाश के लिए समिति बनायी थी. इस उत्तराधिकारी खोज समिति में भी बीच में कई इस्तीफे हुए. बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन अशोक चावला ने एक भ्रष्टाचार मामले में नाम आने के बाद इस्तीफा दे दिया. एसबीआई के पूर्व चेयरमैन ओपी भट्ट ने भी बीच में ही समिति से इस्तीफा दे दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें