नयी दिल्ली : भारतीय रेल की महत्वाकांक्षी ट्रेन18 को तीन दिनों की जांच के बाद सरकार के विद्युत निरीक्षक (ईआईजी) की मंजूरी मिल गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के भीतर इस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा सकते हैं. सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. यह बहुप्रतीक्षित रेलगाड़ी परीक्षण परिचालन पूरा करने के बाद पिछले एक महीने से अधर में अटकी हुई थी. इसे रेलवे सुरक्षा मुख्य आयुक्त ने शर्तों के साथ मंजूरी दी थी.
इसे भी पढ़ें : 25 दिसंबर को नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच 180KM की स्पीड से दौड़ेगी Train18!
दरअसल, रॉलिंग स्टॉक विभाग की आपत्तियों के बावजूद रेलवे बोर्ड ने ट्रेन18 को ईआईजी परीक्षण के लिए सोमवार को भेज दिया था. सूत्र ने बताया कि जांच रिपोर्ट बोर्ड के पास भेजी जायेगी. इसके बाद यह तय किया जायेगा कि इसे हरी झंडी किस रोज दिखायी जायेगी. 16 बोगियों वाली इस रेलगाड़ी को 18 महीने में 97 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसे 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.