नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने संभावित कर मांग के संबंध में आईटी कंपनी माइंडट्री में कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ और उनकी इस कंपनी के नाम के शेयरों का कुछ हिस्सा जब्त कर लिया है. इससे माइंडट्री के शेयर बेचने की सिद्धार्थ की संभावित योजना प्रभावित हो सकती है. माइंडट्री में सिद्धार्थ 21 फीसदी के हिस्सेदार हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वह माइंडट्री के अपने शेयर बेचने के लिए विभिन्न व्यक्तियों और कंपनियों से बातचीत कर रहे थे और बातचीत काफी आगे बढ़ भी चुकी है.
इसे भी पढ़ें : CCD Turns 22: कैफे कॉफी डे 22 साल में ऐसे बना यूथ रिफ्रेशमेंट का अड्डा
माइंडट्री ने शेयर बाजार बीएसई को शनिवार को बताया कि बेंगलुरु में आईटी विभाग ने उसके शेयरधारकों (कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड और वीजी सिद्धार्थ से आने वाले समय में की जाने वाली कर) मांग को लेकर उनके विरुद्ध आयकर अधिनियम 1961 की धारा 281ख के तहत अस्थायी कुर्की के आदेश जारी किये हैं. उसने कहा कि कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 22.20 लाख शेयरों तथा सिद्धार्थ के 52.70 लाख शेयरों को हस्तांतरित करने पर भी रोक लगा दी गयी है. यह आदेश 25 जनवरी 2019 से अगले छह महीने तक लागू रहेगा.
दिसंबर तिमाही के अंत में माइंडट्री में 54.69 लाख (3.30 फीसदी) शेयर सिद्धार्थ के पास, 1.74 करोड़ शेयर (10.63 फीसदी) कॉफी डे एंटरप्राइजेज के पास और 1.05 करोड़ (6.45 फीसदी) शेयर कॉफी डे ट्रेडिंग लि के पास हैं. हालांकि, सिद्धार्थ या माइंडट्री के संस्थापकों ने अब तक इस बारे में कोई विशिष्ट टिप्पणी नहीं की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.