21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Data Net के मोबाइल एप के जरिये अब 19 भाषाओं में मिलेगी Indian Economy की तमाम जानकारी

नयी दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी डेटा नेट इंडिया ने ‘की-इको‍नॉमिक इंडिकेटर्स ऑफ इंडिया’ नाम की एप लॉन्च किया है. इस एप पर लोगों को कुल 19 भाषाओं में अहम आर्थिक संकेतकों की जानकारी उपलब्ध होगी. इसमें 12 भारतीय भाषाएं भी शामिल है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि […]

नयी दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी डेटा नेट इंडिया ने ‘की-इको‍नॉमिक इंडिकेटर्स ऑफ इंडिया’ नाम की एप लॉन्च किया है. इस एप पर लोगों को कुल 19 भाषाओं में अहम आर्थिक संकेतकों की जानकारी उपलब्ध होगी. इसमें 12 भारतीय भाषाएं भी शामिल है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस एप पर जानकारियां हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, अरबी, चीनी, फ्रेंच, नेपाली, रूसी और स्पेनिश भाषाओं में भी उपलब्ध होंगी.

इसे भी पढ़ें : भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 तक 5,000 अरब डॉलर को छू लेगी : राष्‍ट्रपति कोविंद

इस पर लोगों को थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई), उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति, राष्ट्रीय आय, विदेश व्यापार और निवेश, विनिमय दर, सर्राफा दर, पूंजी बाजार, बीमा, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक, बुनियादी ढांचा, ऊर्जा उत्पादन, रेलवे, पेट्रोलियम के मूल्य, चुने हुए खाद्य वस्तुओं की खुदरा कीमत और मजदूरी दरें इत्यादि पर नवीनतम जानकारी उपलब्ध होगी.

कंपनी के अनुसार, यह एप एपल आईओएस और गूगल एंड्रॉयड दोनों तरह के मोबाइल फोन में चल सकती है. डेटानेट के निदेशक डॉ आरके ठुकराल ने इस अवसर पर कहा कि डेटा नेट इंडिया ने हमेशा नयी पीढ़ियों और समय में बदलाव के अनुसार अपने तरीकों और सेवाओं को आधुनिक बनाने में विश्वास किया है. मोबाइल और टैबलेट इस समय अपनी जगह बना रहे हैं. यह एप निश्चित रूप से आंकड़े प्रदान करने की हमारी 18 साल की यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें